चंडीगढ़। किसान आंदोलन को लेकर दिए गए कंगना राणावत के बयान में अब राजनीति होने लगी है. कंगना ने किसान आंदोलन में बलात्कार को लेकर बयान दिया था, जिस पर अब आप के नेता रिएक्ट कर रहे हैं. उन्होंने कंगना रनौत को खुली चुनौती देते हुए सबूत पेश करने की बात कही है. इतना ही नहीं यहां तक कह दिया गया है कि अगर वह सबूत पेश नहीं कर पाए, तो उन्हें संसद पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

सांसद कंगना रनौत ने कुछ समय पहले किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ था, जिस पर किसान बुरी तरह भड़क गए हैं. किसानों का कहना है कि कंगना रनौत के इस बयान से हमारी छवि खराब हो रही है.

वहीं इस पर अब आप विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा और पार्टी की महिला विंग प्रधान प्रीति मल्होत्रा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कंगना जानबूझकर पंजाब के किसानों और महिलाओं को बदनाम करने वाला बयान देती है. यह गलत है उन्हें इसका सबूत देना चाहिए या फिर सांसद पद से इस्तीफा देना चाहिए.