Israel On Jammu and Kashmir Map: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के सबसे करीबी मित्र बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के देश इजरायल ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसे लेकर जेरूसलम (Jerusalem) से दिल्ली (Delhi) तक कोहराम मच गया। दरअसल इजरायल ने जम्मू कश्मीर के हिस्से को पाकिस्तान (Pakistan) में दिखा दिया। मैप जारी होने के बाद सोशल मीडिया यूजर गुस्सा हो गए हालांकि अपनी गलती स्वीकार करते हुए बाद में सुधार कर दिया।

अयोध्या हारने वाली BJP पर नवरात्रि में बरसी माता रानी की कृपा, श्री माता वैष्णो देवी सीट पर दर्ज की भारी जीत- Shri Mata Vaishno Devi Seat Result

मामले में भारत में इजरायली राजदूत ने भी संज्ञान लिया और बीते शुक्रवार को कहा कि इजरायल ने भारत का वह नक्शा हटा दिया है जिसमें जम्मू-कश्मीर को गलत तरीके से पाकिस्तान में दर्शाया गया था। इजरायली राजदूत ने कहा कि एक्स पर भारतीय यूजर के पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा कि ये वेबसाइट के एडिटर के गलती की वजह से हुआ था। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के मुद्दे पर भारत हमेशा कहता रहा है कि ये एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है।

‘हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया….’ रुझानों में पीछे होने पर छलका अनिल विज का दर्द, मोहम्मद रफी का गाना गाकर सुनाया- Watch Video

बता दें कि आज से 3 साल पहले भी साल 2021 में एक्स (पूर्व में ट्विटर) एक बड़ी मुसीबत में पड़ गया था, जब एक मैप में उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और लद्दाख को एक अलग देश के रूप में दिखाया था। इसके अलावा 2022 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी जम्मू और कश्मीर को गलत तरीके से पेश किया था। इसके बाद भारत ने ग्लोबल लेवल पर मामले को उठाया था।

‘भगवामय’ हरियाणा: बीजेपी की सुनामी में बही कांग्रेस, किसान-पहलवान आंदोलन और अग्निवीर मुद्दा भी रहा बेअसर-  Haryana Assembly Election Results

 7 दुश्मनों से अकेला लड़ रहा इजरायल

बता दें कि इजरायल दिनों 7 मोर्चे पर एक साथ अपने दुश्मनों से लड़ रहा है। इजरायल गाजा में हमास के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ निर्णायक जंग भी कर रहा है। इसके अलावे यमन में हूति और ईरान के साथ भी इसका संघर्ष चल रहा है।

‘मल्लिकार्जुन खरगे पता दें, वो जलेबी मैं…’, हरियाणा के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर तंज- Giriraj Singh On Jalebi 

इजरायल ने हमास के टॉप कमांडर इस्माइल हानिया और मोहम्मद डेफ को मौत की नींद सुला दिया है। हमास और इजरायल के बीच कई बार संघर्षविराम लग चुका है, लेकिन इजरायल युद्ध रोकने के मूड में बिल्कुल नहीं है। वहीं, हमास के बाद मौजूदा समय में इजरायल ने लेबनान की ओर हिजबुल्लाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इसके अलावा इराक और सीरिया में भी हमास के समर्थन करने वाले मिलिशियाई समूह मौजूद हैं। ये समूह ड्रोन और मिसाइलों के जरिए इजरायल के खिलाफ हमले को अंजाम दे रहे हैं। वहीं,  यहूदिया और सामरिया में भी आतंकी संगठनों को इजरायल कड़ा जवाब दे रहा है।     

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H