Jharkhand Assembly Elections 2024 LIVE:  झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand vidhan sabha chunav) के आखिरी और सेकेंड फेज में आज 12 जिलों की 38 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। चुनाव आयोग (election Commission) ने दोपहर बजे के वोटिंग आंकड़े जारी कर दिए हैं।  राज्य की सभी 38 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक औसतन 61.47% मतदान हो चुका है।

Maharashtra Election: सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार और मोहन भागवत समेत कई VIP दिग्गजों ने किया मतदान, कोई परिवार के साथ कोई समर्थकों के साथ पहुंचकर डाला वोट

भाजपा ने गांडेय विधानसभा के कुंडलवादाह के बूथ नंबर 282 और 338 के पोलिंग एजेंटों पर JMM के पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगाया है। जानकारी मिलने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया है। भाजपा ने CCTV फुटेज भी जारी किया है। गांडेय सीट से सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मैदान में हैं।

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच उद्धव ठाकरे को झटका; सुशील कुमार शिंदे का निर्दलीय को समर्थन

इससे पहले गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने X पर पोस्ट कर दावा किया था कि मधुपुर के बूथ पर JMM के पक्ष में वोटिंग कराने अफसर को अरेस्ट कर लिया गया है। उनके इस दावे के बाद चुनाव आयोग ने बयान जारी किया है।

Shivraj Singh Chouhan: झारखंड में मतदान के बीच शिवराज सिंह चौहान का बड़ा दावा, कहा- रोटी-बेटी और माटी संकट में, लोग भ्रष्ट और जनविरोधी सरकार को…’,

गढ़वा में स्ट्रांग रूम में बजा सायरन, JMM प्रत्याशी ने की शिकायत

गढ़वा में बने स्ट्रांग रूम में सायरन बजने की शिकायत झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने चुनाव आयोग से की है। गढ़वा में पहले चरण 13 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है। स्ट्रांग रूम में EVM रखा गया है।

बता दें कि  14,218 पोलिंस स्टेशन में से 31 बूथों पर शाम 4 बजे मतदान खत्म हो जाएगा। सेकेंड फेज की 38 में से 18 सीटें संथाल, 18 सीटें उत्तरी छोटानागपुर और दो सीटें रांची जिले की हैं। दूसरे चरण 38 सीटों में NDA की तरफ से भाजपा 32 और आजसू 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, INDIA ब्लॉक में झामुमो 20, कांग्रेस 12, राजद 2 और माले 4 सीटों पर लड़ रही है।

‘BJP की लड़कियां आज रात कपड़ा फाड़ेंगीं और…,’ कांग्रेस MLA इरफान अंसारी के फिर बिगड़े बोल- Irfan Ansari On BJP Female Worker

बीजेपी ने 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि सहयोगी AJSU पार्टी ने 10, जेडीयू ने दो और लोक जनशक्ति (रामविलास) ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं इंडिया ब्लॉक में, जेएमएम ने 43 सीटों पर, कांग्रेस ने 30, आरजेडी ने 6 और सीपीआई (एमएल) ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और कुछ सीटों पर दोस्ताना लड़ाई भी है।

Jharkhand Elections 2024 LIVE: झारखंड की सभी 38 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 31.37% मतदान

528 कैंडिटेट्स मैदान में

चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में 528 कैंडिटेट्स मैदान में हैं। इनमें से 55 महिला उम्मीदवार हैं। 127 करोड़पति हैं, जबकि 148 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इसी फेज में सीएम हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और विपक्ष के नेता अमर बाउरी, मंत्री इरफान अंसारी चुनाव लड़ रहे हैं। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

Jharkhand Elections LIVE: मधुपुर में मतदान पदाधिकारी गिरफ्तार, धनबाद में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़े

दोपहर 1 बजे तक 47.92% मतदान

राज्य की सभी 38 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक औसतन 47.92% मतदान होआ था। सबसे अधिक वोटिंग पाकुड़ जिले में 53.83 फीसदी हुई है। वहीं, सबसे कम वोटिंग धनबाद में 33.96 फीसदी हुई है। विधानसभावार देखें तो महेशपुर में सबसे ज्यादा 58.77 फीसदी मतदान हुआ है।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H