Maharashtra CM: बीजेपी (BJP) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्त कर दी है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी (Vijay Rupani) को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। दोनों पर्यवेक्षक मुंबई जाएंगे और विधायकों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा।

Takshak Nag: झारखंड में पहली बार तक्षक नाग का रेस्क्यू, उड़ने वाले इस सांप की जानिए खासियत, क्यों इसे कहते हैं ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट स्नेक’, कलयुग के आगमन से जुड़ा है रिश्ता

दरअसल . 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है। विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव होगा और इसके बाद सरकार गठन के आगे की कार्यवाही होगी। विजय रुपाणी पंजाब में बीजेपी के प्रभारी है।

IPS Officer Died: SDM के आईपीएस अधिकारी बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, आज से ही संभालने वाले थे डिप्टी एसपी का पद

बीजेपी विधायक दल की बैठक में जिस नेता के नाम पर मुहर लगेगी उसी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार के गठन का दावा पेश किया जाएगा। महायुति में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि बीजेपी का नेता कौन होगा। सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस इस रेस में सबसे आगे चल रहे है।

महाराष्ट्र में महायुति की ‘महाटेंशन’! एकनाथ शिंदे फिर बोले- जनता मुझे CM चाहती है, तो क्या सरकार के गठन में खुद बन रहे बाधा? इधर शाह से मिलने आज दिल्ली जाएंगे अजित पवार

महाराष्ट्र में बीजेपी को दोनों सहयोगी एनसीपी और शिवसेना में विधायक दल की बैठक और नेता का चुनाव हो चुका है। बीते दिनों एनसीपी ने अजित पवार तो वहीं शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना था। लेकिन बीजेपी में अभी तक ये प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।

’12 पवित्र ज्योतिर्लिंग में से एक मैं हूं…’, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ज्योतिर्लिंग पर दिया विवादित बयान, सियासी पारा चढ़ा- Mallikarjun Kharge On Jyotirling

अजित पवार आए पहुंचेंगे दिल्ली

इधर CP नेता अजित पवार चुनाव के बाद दूसरी बार दिल्ली जाएंगे। वे आज दोपहर को निकलेंगे और रात में गृहमंत्री शाह से मुलाकात करेंगे। इससे पहले 28 नवंबर को शिंदे, फडणवीस और पवार तीनों दिल्ली गए थे।

Krish Arora IQ: आइंस्टीन से भी तेज है 10 साल के इस भारतवंशी बच्चे का दिमाग, आईक्यू स्कोर में Albert Einstein और Stephen Hawking को भी पीछे छोड़ा, जानिए कहां रहता है और क्या करता है ये जीनियस लड़का

 एकनाथ शिंदे फिर बोले- जनता मुझे CM चाहती है

 महाराष्ट्र चुनाव (maharashtra election) के नतीजे आए 10 दिन होने को है लेकिन सरकार गठन और सीएम चेहरे को लेकर महायुति (MahaYuti) के पार्टियों के बीच एक राय नहीं बन पाई है। सरकार के गठन में बाधा बन रहे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को मनाने के लिए मुंबई से दिल्ली तक मैराथन बैठकों का दौर जारी है। शिंदे सीएम कुर्सी छोड़ने के लिए राजी हो गए तो गृह विभाग समेत अन्य मलाईदार विभाग मांगकर बीजेपी (BJP) को धर्मंसंकट में डाल दिया है। इधर कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के एक बायन ने फिर एक बार बीजेपी की धड़कन बढ़ा दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H