Valentine’s Day: फरवरी का महीना शुरू हो चुका है। यह महीना आशिकों के लिए इश्क में डूबे लोगों के लिए बेहद खास होता है। वैलेंटाइन डे वीक शुरू होने में चंद दिन ही बचे हैं। 7 फरवरी से हर साल की तरह साल 2025 का भी वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाएगा। हर एक दिन हर एक अलग चीज को समर्पित किया जाएगा और इसके आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं, जहां आप वैलेंटाइन डे नहीं बना सकते। अगर आपने ऐसा किया तो आपको जेल तक हो सकती है।

Gold Price: ‘सोना’ को बजट नहीं आया रास, ऑल टाइम हाईएस्ट प्राइस पर पहुंचा, 10 ग्राम के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये, चांदी की कीमत में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

सऊदी अरब में वैलेंटाइन डे पर प्रतिबंध

अरब देशों में सबसे बड़ा आदेश है सऊदी अरब। इस्लामिक विचारधारा को मानने वाले इस देश में वैलेंटाइन डे मनाना प्रतिबंधित है। सऊदी अरब में वैलेंटाइन डे इस्लामिक विचारधारा के खिलाफ माना जाता है। लिहाजा यहां कोई भी वैलेंटाइन डे नहीं मनाता था। हालांकि पिछले कुछ समय से कुछ जगहों पर लोग वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने लगे हैं. लेकिन खुले तौर पर आज भी सऊदी अरब के लोग वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट नहीं कर सकते।

मोदी सरकार ने बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार की निकाल दी सारी हेकड़ी, बजट में ऐसा इंतजाम किया कि ‘बाप-बाप’ करेगा

पाकिस्तान समेत इन देशों में भी बैन

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी वैलेंटाइन डे नहीं मनाया जाता। पाकिस्तान में साल 2018 में एक नागरिक ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि वैलेंटाइन डे पश्चिमी संस्कृति से आया है। यह इस्लाम की शिक्षा के खिलाफ है। इसी के आधार पर हाईकोर्ट ने वैलेंटाइन डे मनाने पर बैन लगा दिया था।

‘विदेश जाने पर मुझे शर्म आती है कि दिल्ली…’, Delhi Election के रण में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी कूदे, अरविंद केजरीवाल पर कुछ ऐसा कहा कि अब तो…?

मलेशिया में तो हो जाती है जेल

मलेशिया सरकार ने वैलेंटाइन डे पर अधिकारिक तौर पर बैन लगा दिया है। मलेशिया इस्लामिक देश है। साल 2005 में मलेशिया की सरकार ने फतवा जारी किया था। इसमें कहा गया था कि वैलेंटाइन डे युवाओं को बर्बाद कर रहा है और उन्हें नैतिक पतन की ओर धकेल रहा है। मलेशिया में अगर कोई  इस दिन सार्वजनिक जगह पर किसी को प्रपोज करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है।

डोनाल्ड ट्रंप का ‘टैरिफ वार’ पर ताबड़तोड़ एक्शन… चीन और कनाडा पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का दिया आदेश, मैक्सिको पर भी कसा शिकंजा

उज्बेकिस्तान में भी नहीं मनाते लोग

साल 1991 में उज्बेकिस्तान सोवियत संघ यानी यूएसएसआर से अलग होगा एक स्वतंत्र देश बना था। साल 2012 तक उज्बेकिस्तान में वैलेंटाइन डे मनाने को लेकर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं थी। हालांकि देश के शिक्षा मंत्रालय ने 2012 के बाद से वैलेंटाइन डे मनाने पर बैन लगा दिया। इसके पीछे की वजह मानी जाती है कि 14 फरवरी के दिन ही उज्बेकिस्तान के हीरो और मुगल साम्राज्य की नींव रखने वाले बाबर का जन्मदिन होता है।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

ईरान में आधिकारिक तौर पर बैन

साल 2010 में ईरान की सरकार ने भी वैलेंटाइन डे मनाने को लेकर आधिकारिक तौर पर बैन लगा दिया था। ईरान सरकार का इसे लेकर कहना था कि यह पश्चिमी संस्कृति है और नाजायज रिश्तों को बढ़ावा देती है। इस दिन अगर कोई गैर शादीशुदा कपल डांस करता हुआ भी दिखता है तो ईरान में उसे जेल भेज दिया जाता है।

IAS Transfer Breaking News: 68 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

वैलेंटाइन वीक 2025 के हर खास दिन का महत्व

रोज़ डे (Rose Day)

7 फरवरी को रोज डे मनाते हैं । इस दिन प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए गुलाब का आदान-प्रदान किया जाता है।  जिसमें लाल गुलाब प्रेम, पीला गुलाब मित्रता, सफेद गुलाब शांति और गुलाबी गुलाब आभार दर्शाता है।  

प्रपोज डे (Propose Day)

दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों के लिए खास होता है जो अपने प्रियजन को अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं। इस दिन शादी के लिए भी प्रपोज किया जाता है।  

चॉकलेट डे (Chocolate Day)

प्यार में मिठास घोलने के लिए चॉकलेट डे मनाया जाता है और अपने प्रिय को चॉकलेट दी जाती है। इसका कारण है कि चॉकलेट खुशी और स्नेह का प्रतीक मानी जाती है।  

टेडी डे (Teddy Day)

10 फरवरी को टेडी डे मनाते हैं। इस दिन टेडी बियर गिफ्ट किया जाता है, जो मासूमियत और प्यारे एहसास का प्रतीक है। खासकर लड़कियों को यह दिन बहुत पसंद आता है।  

प्रॉमिस डे (Promise Day)

11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी एक-दूसरे से सच्चे प्रेम, ईमानदारी और विश्वास की कसमें खाते हैं। रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए यह दिन बेहद खास होता है।  

हग डे (Hug Day)

वैलेंटाइन डे के छठे दिन हग डे मनाया जाता है। हग डे पर एक प्यार भरी झप्पी (गले लगाना) प्यार, समर्थन और सुरक्षा का अहसास कराती है। यह दिन दिखाता है कि एक स्नेह भरी झप्पी से हर दर्द मिट सकता है।  

किस डे (Kiss Day)

13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है। यह दिन प्यार और गहरे रिश्ते की निशानी माना जाता है। एक किस स्नेह, प्रेम और आत्मीयता को दर्शाती है।  

वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day)

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं। यह दिन प्रेम और रिश्तों का सबसे खास दिन होता है। इस दिन प्रेमी एक-दूसरे के लिए खास उपहार, फूल और प्यार भरे संदेश देते हैं। कई लोग इस दिन डेट पर जाते हैं, तो कुछ शादी या रिश्ते को मजबूत करने का वादा करते हैं।  

घर के बाहर खेल रही मासूम पर कुत्तों का हमला, नोंच-नोंच कर पेट में किया घाव, मां की सूझबूझ से बची बच्ची की जान, देंखे VIDEO

क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे?

यह दिन संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने तीसरी शताब्दी में रोम में प्रेम और विवाह के समर्थन में आवाज उठाई थी। उस समय सम्राट क्लॉडियस द्वितीय ने सैनिकों के विवाह पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन संत वैलेंटाइन ने गुप्त रूप से प्रेमी जोड़ों का विवाह कराया। जब राजा को यह पता चला, तो उन्होंने संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी को मृत्युदंड दे दिया। उनकी याद में यह दिन प्रेम का प्रतीक बन गया।  

Union Budget 2025: किसानों को मिला तोहफा, क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 5 लाख हुई, बिहार में बनेगा मखाना बोर्ड, नई योजना का भी ऐलान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m