
हेमंत शर्मा/चंकी बाजपेयी इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में शनिवार को हुए वकीलों और पुलिस के बीच विवाद (Police VS Lawyer) का मामला अब बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिसमें आठ से अधिक थानों की पुलिस फोर्स को एकत्रित किया गया है, जबकि वाटर कैनन गाड़ी और अन्य सुरक्षा उपकरण तैयार किए गए हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
विवाद की शुरुआत परदेशीपुरा में हुई। जहां होली के दिन गुलाल फेंकने पर विवाद हो गया। इसमें राजू भोई के साथ वकीलों ने मारपीट कर दी। शिकायत के बाद पुलिस ने पहले आवेदन लिया फिर मेडिकल के बाद वकीलों पर केस दर्ज किया। इसी को लेकर शनिवार को वकीलों ने हाइकोर्ट के सामने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस से उनकी बहस भी हुई। नौबत यह आ गई कि, टीआई जितेन्द्र यादव के साथ मारपीट भी की गई। वहीं एसीपी विनोद दीक्षित की वर्दी खींची गई। इसके बाद टीआई के साथ अभद्रता में वकीलों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया।
सोशल मीडिया पर दिखा विवाद का असर
इतना ही नहीं पूरे मामले में पलिस ने वकीलों के घर नोटिस चस्पाकर परदेशीपुरा थाने में बयान दर्ज कराने के बात कही। वहीं अब सोशल मीडिया पर भी दोनों पक्षों की नाराजगी सामने आई है। पुलिसकर्मियों ने अपनी व्हाट्सएप डीपी को काला कर दिया है, वहीं वकील भी अपनी व्हाट्सएप डीपी पर काले बैंड का प्रयोग कर रहे हैं। शनिवार को इस घटना के बाद दोनों पक्षों में काफी आक्रोश देखने को मिला।
पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि, शनिवार को हाईकोर्ट चौराहे पर वकीलों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। रविवार को भी माहौल तनाव भरा रहा। इसी को देखते हुए अब पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए पुलिस ने आठ से अधिक थानों की पुलिस फोर्स को एकत्रित किया है। साथ ही वाटर कैनन गाड़ी और अन्य सुरक्षा उपकरण तैयार किए गए हैं।
मामले को लेकर डीसीपी हंसराज सिंह ने कहा कि, मामले में वीडियो के आधार पर दो और शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में जो भी व्यक्ति नजर आ रहे हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रजातंत्र में संवैधानिक तरीके से हर किसी को अपना पक्ष और अपनी बात रखने का अधिकार है। यह तैयारी सिर्फ इसलिए की गई है ताकि इंदौर की आम जनता को किसी भी प्रकार की घटना और दुर्घटना का सामना न करना पड़े। सुरक्षा के लिहाज से पूरी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि रंग पंचमी आ रही है, और इंदौर शहर की शांति व्यवस्था बनी रहे, माहौल अच्छा रहे, साथ ही कोई भी आम जनता के साथ घटना न हो, इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें