T Raja On Aurangzeb Tomb: महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को लेकर जारी विवाद में बीजेपी के फायर हिंदू ब्रिगेड नेता टी राजा की एंट्री हुई है। पुणे में रविवार (16 मार्च) को एक कार्यक्रम में बोलते हुए तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र समेत पूरे देश के हिंदू चाहते हैं कि औरंगजेब की कब्र राज्य से मिटा दी जानी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि औरंगजेब की कब्र कब टूटेगी? अब मेरा एकमात्र संकल्प है- वो है भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना और औरंगजेब की कब्र को हटाना।

Orry: वैष्णो देवी के दर्शन करने गए ओरी ने होटल में पी शराब, 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, गिरफ्तार करने कटरा पुलिस जुटी

टी राजा ने औरंगजेब की कब्र को लेकर कहा कि महाराष्ट्र का बच्चा-बच्चा बता देगा कि औरंगजेब ने संभाजी महाराज को कैसे मारा था। क्या आज के हमारे नेताओं को इतिहास बताने की आवश्यकता है?

भाजपा विधायक टी राजा ने कहा, “दुर्भाग्य देखिए, हमारे छत्रपति संभाजी महाराज को 39 दिन तक कोल्हापुर में लटका कर औरंगजेब ने तड़पा-तड़पा कर मारा। क्या आज के हमारे नेताओं को इतिहास बताने की आवश्यकता है? महाराष्ट्र के किसी भी बच्चे से पूछ लो कि औरंगजेब ने संभाजी महाराज को कैसे मारा था तो महाराष्ट्र का बच्चा-बच्चा बता देगा कि औरंगजेब ने संभाजी महाराज को कैसे मारा था।

बड़ी खबरः औरंगजेब की कब्र पर आर-पार, वीएचपी-बजरंग दल ने किया तोड़ने का ऐलान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात

टी राजा ने आगे कहा, “जब मैं टीवी देखता हूं तो महाराष्ट्र से कुछ नेता कहते हैं कि सरकार तुम्हारी है, कब्र क्यों नहीं तोड़ते। एक नेता कहता है कि कानूनी तरीके से कार्रवाई की जाए। कुछ नेता कहते हैं कि हम 100 फीसदी कब्र को तोड़ेंगे, लेकिन महाराष्ट्र यह बयान बाजी सुनने वाला नहीं है। महाराष्ट्र की जनता ने भगवे को खड़ा किया है। महाराष्ट्र का हिंदू चाहता है कि औरंगजेब की कब्र का नामो निशान मिट जाए। उसका नाम कहीं भी ना हो। अब यह बताइए कि बुलडोजर कब चलेगा, कब टूटेगी औरंगजेब की कब्र?

‘जो सपना जिन्ना ने देखा था, वही अब राहुल गांधी देख…’, पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम के बयान ने मचाई सनसनी, कहा- ये लोग एक और पाकिस्तान बनाना चाहते हैं

टी राजा ने कहा, “अगर मुझे पार्टी से निकालना चाहे तो निकाल दें, हमें कोई चिंता नहीं है, लेकिन हाथ जोड़कर निवेदन है उन नेताओं से कि अब औरंगजेब की कब्र पर राजनीति नहीं बुलडोजर चलेगा। जब देवा भाऊ (देवेंद्र फडणवीस), हमारे बड़े भाई एकनाथ शिंदे भी यही चाहते हैं, जब सारे नेता यही चाहते हैं तो बस अब तारीख बताने की देर है।

संघ मुख्यालय में पीएम मोदीः प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नागपुर में RSS मुख्यालय जाएंगे, मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे, ऐसा है पूरा कार्यक्रम

महाराष्ट्र की धरती पर क्यों है औरंगजेब की कब्र?

टी राजा ने कहा, “भारत देश में जब से हिंदुओं ने छावा फिल्म देखी है तब से सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं पूरे भारत का हिंदू कह रहा है कि इतना अत्याचार करने वाले औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र की धरती पर क्यों है? औरंगजेब ने तो अपने पिता को भी नहीं छोड़ा। 8 से 9 साल अपने पिता को जेल में रखा, अपने भाइयों की गर्दन काटी, काशी विश्वनाथ मंदिर को तोड़ने वाला, मथुरा की मंदिर को तोड़ने वाला, भारत के अनेक मंदिरों को तोड़ने वाला, दिल्ली में गुरु तेग बहादुर की गर्दन काटने वाला औरंगजेब ही था. हिंदुओं को काटकर धर्मांतरण करने वाला औरंगजेब ही था। महाराष्ट्र की धरती पर औरंगजेब की कब्र एक जहरीले खंजर की तरह घुसी हुई है।

Dating App से की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया रेप, फिर चला ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल, पढ़िए डेटिंग ऐप के साइड इफेक्ट वाली खबर

विश्व हिंदू परिषद पर क्या बोले टी राजा?

टी राजा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार बुलडोजर नहीं चलती है तो हम कारसेवा करेंगे औरंगजेब की कब्र पर। टी राजा ने कहा, “मुझे यहां से कोई लेना-देना नहीं। न ही मुझे यहां से चुनाव लड़ना है, मैं तेलंगाना में ही मस्त हूं। मैं तीन बार विधायक बन चुका हूं, मुझे राजनीति में अब इंटरेस्ट नहीं है. मेरा एक ही संकल्प है भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना। इस औरंगजेब की कब्र को उखाड़ना. यही हमारा संकल्प है।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m