इदरीश मोहम्मद, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाघिन पी-141 का एक शावक लापता (One cub of tigress P-141 missing) हो गया। सूचना मिलने के बाद फील्ड डायरेक्टर (Field Director) ने जांच के निर्देश (Test Instructions) दिए। इतना ही नहीं कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई। फिलहाल शावक की खोज में अधिकारी-कर्मचारियों सहित हाथियों का दल जुट गया है।

प्रोफेसर ने छात्राओं को भेजे अश्लील मैसेज! ABVP ने कुलपति के चेंबर में दिया धरना, कार्रवाई की मांग

जानकारी के अनुसार, बाघिन पी-141 ने चौथी बार में चार शावकों को जन्म दिया था। यह चारों लगभग 7 से 8 माह के हो चुके हैं। जो आए दिन अपनी मां के साथ अठखेलियां करते हुए पर्यटकों को नजर आते रहते थे। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते है। लेकिन अब बाघिन पी-141 के साथ सिर्फ तीन शावक ही नजर आ रहे हैं। एक शावक पिछले एक महीने से लपता बताया जा रहा है।

घर में 20 डकैतों ने डाला डाका: 10 ने परिवार को गन प्वाइंट पर रखा, 10 ने बाहर पहरा देकर पड़ोसियों पर किया पथराव, 6 लाख का सामान लेकर फरार

मामले को लेकर पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने जांच के निर्देश दिए। इसके बाद शावक की खोज में अधिकारी-कर्मचारियों सहित हाथियों का दल जुट गया है। इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो फील्ड डायरेक्टर ने कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई है।

कहां आया ये महंगा शौक? दोस्तों के साथ युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पिता से की फिरौती की मांग, फिर जो हुआ…

वहीं अब तीन हाथियों का दल पीपर टोला के घास मैदान में बाघिन पी- 141 के शावक को खोजने में जुटा है। लेकिन अभी तक शावक का कुछ पता नहीं चल सका। मामले में फील्ड डायरेक्टर का कहना है कि, ‘कभी-कभी बाघिन अपने बच्चों को खा भी जाती है’। यह एक नार्मल प्रक्रिया है। फिलहाल जानकार महावतों की सहायता से शावक की सर्चिंग जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H