आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) में एक परिवार के साथ खौफनाक हादसा (Horrible accident with family) हो गया। जिसमें एक चार साल का मासूम खौलते हुए गर्म पानी के टब में गिर गया (Innocent Fell into a Hot Water Tub)। इस हादसे में मासूम 80 परसेंट झुलस (80 Percent Burns) गया। वहीं जब परिवार बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसका इलाज नहीं किया गया। परिजनों के हंगामा करने के बाद वे मासूम को ग्वालियर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

मऊगंज घटना मे शहीद हुए ASI के परिवार से मिले CM डॉ मोहन, सौंपा 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता का चेक  

क्या है मामला
मामला इमामबाड़े का है। घटना उस वक्त हुई जब परिवार के अन्य सदस्य अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान दोपहर 12:00 बजे ये दर्दनाक हादसा हो गया। जब 4 साल का मासूम खेलते समय खौलते हुए गर्म पानी के टब में गिर गया। बच्चे की रोने की आवाज सुन परिजन भाग कर आए और उसे गर्म पानी के टब से निकाल कर तुरंत जिला अस्पताल लेकर भागे। लेकिन जहां बच्चे का तुरंत इलाज करना चाहिए था वहां डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। इतना ही नहीं AC तक बंद करके रखे। ऐसे में नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

ईद पर जेल में खुली मुलाकात पर रोक: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने जेल डीजी को लिखा पत्र, मांगी इजाजत

इधर मामले की सूचना मिलते ही मौके पर बच्चे के दादा मो.चीनी कुरैशी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टर और नसों पर मनमानी के गंभीर आरोप लगाए। उपचार नहीं मिलने और बच्चे की हालत बिगड़ती देख मासूम को ग्वालियर रेफर किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H