रणधीर परमार, छतरपुर। सनातन हिंदू धर्म, लव जिहाद, गजवा-ए-हिंद को लेकर अपने बयानों से चर्चित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का फिर बड़ा बयान सामने आया है। मध्यप्रदेश में लव और रेप जिहाद के लगातार आ रहे मामले को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संस्कार को लेकर हिंदू बेटियों को नसीहत दी है।

दूसरे मजहब के चक्कर में न पडे़

धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि देश का दुर्भाग्य है और बुंदेलखंड का भी दुर्भाग्य है बिगडते बच्चों के संस्कार देश में एक गंदी परंपरा हो रही है। लव जिहाद के मामले की प्रमुख वजह अपनी बच्चियों को संस्कार न देना है। कहा- लव जिहाद की प्रमुख वजह हमें अपने बच्चियो को संस्कार देने होंगे कि वह किसी दूसरे मजहब के चक्कर में न पडे़। हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे तो, फिर वह किसी दूसरे मजबह की ओर नहीं जाएंगे।

घर घर धीरेंद्र शास्त्री चाहिए

उन्होंने कहा कि कुछ मुसलमानों की यह साजिश है कि देश को गजवा-ए- हिंद बनाया जाये। वह चाहते है कि हिंदू डर जाये, हिंदू भाग जाये। हिंदू नहीं समझ रहा है, वह तो जात पात में फंसा है। एक अकेला धीरेंद्र शास्त्री कुछ नहीं कर सकता, इसके लिये घर घर धीरेंद्र शास्त्री चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H