बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देकर आप भी हिल जाएंगे। ये वीडियो एक युवक की मौत का है। वीडियो में एक युवक चारपाई पर आराम से चादर ओढ़कर सो रहा होता है। लेकिन पलभर में उसके साथ कुछ ऐसा होता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है। उसे पता भी नहीं होता कि जिस बिस्तर पर वह सो रहा है, और जिस चादर को ओढ़कर वह सो रहा है, उस पर मौत रेंग रही है।  

READ MORE: LOVE के लिए मां की बलिः प्यार में रोड़ा बन रही थी मां, बेटी ने आशिक के साथ मिलकर सुला दी मौत की नींद, हैरान कर देगी हत्या की वारदात

चादर के ऊपर रेंग रहा था सांप 

दरअसल युवक चादर ओढ़ कर बिस्तर पर आराम से सो रहा होता है। इसी वक्त चादर पर एक जहरीला सांप रेंग रहा होता है। लेकिन तभी युवक अचानक करवट लेता है, ये करवट ही युवक की मौत का कारण बनती है। युवक के बिस्तर पर हिलते ही जहरीले सांप ने उस पर हमला करते हुए काट लिया। जिसके बाद तेजी से युवक अपने बिस्तर से उठता है और दरवाजे की ओर भागता है। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

READ MORE: हाइवे, हादसा और हाहाकारः घर जाने लिए निकले थे बाप-बेटा और एक युवक, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि चली गई तीनों की जान

वीडियो देख लोगों के उड़े होश 

वीडियो में नजर आ रहे युवक का नाम मनोज बताया जा रहा है। युवक पलभर में ही लड़खड़ाता और बदहवास होता नजर आ रहा है।परिजन उसे अस्पताल भी लेकर जाते हैं। मगर उससे पहले ही उसकी रास्ते में मौत हो गई। इस पूरी घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और ग्रामीण भी सन्न हैं। युवक की मौत का ये सीसीटीवी वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग भी दहशत में हैं।