Pakistan PM Shehbaz Sharif Fake Propaganda: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद भी पाकिस्तान झूठे प्रचार में जुटा है। पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना चिल्ला-चिल्लाकर झूठ का प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं। हालांकि अपनी नाकामियों और अधूरे ज्ञान के कारण शहबाज शरीफ और पाकिस्तान सेना अक्सर पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती कराते रहते हैं। इस बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। भारत पर झूठे हमलों की कहानी गढ़ने के लिए पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान सेना अध्यक्ष असीम मुनीर (Asim Munir) को चाइनीज रॉकेट फोर्स (Chinese Rocket Force) की तस्वीर गिफ्ट कर दी। जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती होने लगी।

मुंबई में आसमान से आई आफतः मूसलधार बारिश से सड़कें और रेलवे ट्रैक बने तालाब, 96 इमारतें कराई गईं खाली, कई इलाकों में येलो अलर्ट, देखें VIDEOS

दरअसल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल की रैंक देने के उपलक्ष्य में आयोजित डिनर के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक तस्वीर भेंट स्वरूप दी। इस तस्वीर को ये कहकर भेंट किया गया था कि किस तरह पाकिस्तानी सेना की आर्टिलरी ने ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ भारत पर हमला किया था। तस्वीर में एक साथ कई मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम को फायरिंग करते दिखाया गया है। रॉकेट के दागने से तस्वीर में आग का गुबार भी दिखाई पड़ रहा है।

‘जो भारत को धमकी देते हैं, वो मिट्टी…,’ चिकन नेक पर मोहम्मद यूनुस को हिमंत बिस्वा सरमा ने दी चेतावनी

चीन की पीएलए-आर्मी की रॉकेट फोर्स की तस्वीर
फैक्ट-चेक में जब तस्वीर को जांचा गया तो पता चला कि ये तस्वीर पाकिस्तानी सेना की नहीं बल्कि चीन की पीएलए-आर्मी के रॉकेट फोर्स की है। ये तस्वीर वर्ष 2019 की है, जिसे चीन की सेना ने एक युद्धाभ्यास के दौरान खींचा था। इस तस्वीर को चीन की पीएलए-आर्मी की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। जैसे ही पता चला कि शहबाज शरीफ ने मुनीर को चीन की सेना की वर्ष 2019 की तस्वीर भेंट की है, पाकिस्तान में जबरदस्त मजाक उड़ाया जाने लगा।

पीएम मोदी का गुजरात दौराः वडोदरा पहुंचे प्रधानमंत्री, रोड शो जारी, कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी मौजूद, हरतरफ ऑपरेशन सिंदूर की चमक

फर्जी खबर को अपनी जीत के तौर पर प्रचार-प्रसार करने की कोशिश
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान ने किसी फर्जी खबर को अपनी जीत के तौर पर प्रचार-प्रसार करने की कोशिश की है। ऑपरेशन सिंदूर के फौरन बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री इसाक डार ने अपने देश की संसद में लंदन के डेली टेलीग्राफ की एक कतरन को दिखाकर भारतीय वायुसेना का उपहास करने की कोशिश की थी, लेकिन पाकिस्तान के ही एक अखबार ने अपने देश के विदेश मंत्री (और उप-प्रधानमंत्री) के झूठ को बेनकाब कर दिया था। अखबार की जिस कतरन को डार ने संसद में लहराया था, वो दरअसल संपादित हेडलाइन थी, जिसे फोटोशॉप के जरिए तैयार किया गया था।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m