Donald Trump Big Beautiful Bill: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चर्चित वन बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिका में पास हो गया है। गुरुवार देर रात अमेरिकी संसद के दोनों सदनों सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से विधेयक पारित हो गया। इसे ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धि बताई जा रही है। अब ट्रंप इस बिल पर आज (4 जुलाई) शाम पांच बजे करीब साइन करेंगे, जिसके बाद ये बिल कानून बन जाएगा। अमेरिकी संसद में बिल पारित होने के बाद ट्रंप ने इसे लाखों परिवारों को ‘डेथ टैक्स’ से आजादी करार दिया।
युवती ने “योनी” में डाली मॉइस्चराइजर की बोतल, बोलीं- यौन सुख की चाह में हो गई गलती, डॉक्टरों को निकालने में लग गए दो दिन
800 से ज्यादा पेज वाले इस विधेयक को पारित कराने के लिए ट्रंप को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस विधेयक के लिए जीओपी नेताओं को रात भर काम करना पड़ा और ट्रंप ने व्यक्तिगत रूप से पर्याप्त वोट हासिल करने के लिए होल्डआउट पर दबाव भी डाला।
‘बिहार में खाने को नहीं मिलता, जो महाराष्ट्र में आए हो…,’ मराठी महिला ने बिहारी मजदूरों की बेइज्जती की, जमकर सुनाई खरी-खोटी, देखें वीडियो
‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पारित होने के बाद सबके मन यही है कि क्या अब दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क अपनी राजनीति पार्टी बनाएंगे। मस्क ने पिछले दिनों इस बिल का विरोध करते हुए इसके पास हो जाने के बाद ट्रंप के विरोध में राजनीति पार्टी बनाने की बात कही थी। इस बिल की वजह से ट्रंप और एलन मस्क के बीच काफी तनातनी भी रही है।
35,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे स्पाइसजेट फ्लाइट की खिड़की हवा में उखड़ी, पैसेंजर्स की अटकी रही जान, देखें वीडियो
गुरुवार देर रात ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से 218-214 के अंतर से पास हो गया। 218 सांसदों ने बिल का समर्थन किया वहीं 214 सांसदों ने इस विधेयक के खिलाफ वोट डाले। सदन ने जैसे ही इस टैक्स विधेयक को अंतिम मंजूरी दी। बिल को हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेज दिया गया। इस बिल का पास होना ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इस विधेयक को सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पारित होने के बाद अब राष्ट्रपति के साइन के लिए भेज दिया गया। वहीं, विधेयक पर मतदान के दौरान दो रिपब्लिकन सांसदों ने पार्टी लाइन से हटकर डेमोक्रेटिक पक्ष में मतदान किया।
थाईलैंड की निलंबित पीएम पैटोंगटारन शिनावात्रा सियासी खिलाड़ी निकलीं, मंत्रिमंडल में ली धमाकेदार एंट्री
विधेयक के पारित होने के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार शाम 5 बजे अपने बड़े कर छूट और व्यय कटौती विधेयक पर साइन करने की योजना बना रहे हैं। 4 जुलाई को हस्ताक्षर समारोह ऐसे वक्त में होगा, जब इस अवकाश के अवसर पर व्हाइट हाउस में पिकनिक का आयोजन किया जाएगा।
IAS Transfer Breaking News: सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया, देखें किसे कहाँ की मिली जिम्मेदारी
मैंने लाखों परिवारों को ‘डेथ टैक्स’ से आजादी दिलाईः ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने इस बिल के दोनों सदनों से पास होने पर खुशी जताई है और कहा कि मैंने लाखों परिवारों को ‘डेथ टैक्स’ से आजादी दिलाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बिल से बेहतर तोहफा नहीं हो सकता।
भारतीय सेना होगी और मजबूत : सेना के लिए 1.05 लाख करोड़ के मिसाइल और हथियार खरीदेगा भारत, DAC ने दी मंजूरी
जेडी वेंस ने जताई खुशी
विधेयक के पारित होने पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने खुशी जताई है और सभी को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘सभी को बधाई। कभी-कभी मुझे शक होता था कि 4 जुलाई तक हम इसे पूरा कर लेगें!उन्होंने आगे लिखा, ‘लेकिन अब हमने सीमा का सुरक्षित करने के लिए बड़े-बड़े टैक्स कट और जरूरी संसाधन दिए हैं।
वैक्सीन नहीं इस वजह से आ रहे हार्ट अटैक, AIIMS और ICMR की रिसर्च में सामने आई जानकारी
क्या है बिग ब्यूटीफुल बिल
आसान भाषा में समझें तो यह नया बिल 2017 में की गई टैक्स कटौती को स्थाई करने के लिए लाया गया है। यह विधेयक काफी अहम है, क्योंकि इसमें लगभग 4.5 ट्रिलियन डॉलर की टैक्स कटौती शामिल है. जो सीनियर सिटीजन हैं, उन्हें 6000 डॉलर तक का टैक्स डिडक्शन भी मिलने की संभावना है। चाइल्ड टैक्स क्रेडिट को भी 2200 डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ-साथ एक और अहम बात सामने आई है। बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए साढ़े तीन सौ बिलियन डॉलर खर्च हो सकते हैं।
शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक