Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने गुरुवार, 31 जुलाई को बीकानेर में सचिन पायलट के साथ कथित दूरियों के सवाल को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी में कोई मतभेद या गुटबाजी नहीं है। मीडिया से बातचीत में गहलोत ने स्पष्ट किया कि सभी पुरानी बातें भूलकर कांग्रेस एकजुट होकर आगे बढ़ रही है।

गहलोत ने कहा, “पुराने घटनाक्रम को याद रखने से काम नहीं चलेगा। हमें काम करना है, इसलिए पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं। मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि पुरानी बातें भूल जाओ। कांग्रेस तभी मजबूत होगी जब हम एकजुट रहेंगे, और देश को बचाने के लिए यह जरूरी है।”
बीकानेर में गहलोत के पोस्टर लगने और सचिन पायलट की तस्वीरें न होने के सवाल पर उन्होंने कहा, “ये छोटी-मोटी बातें हैं। कई जगह मेरे भी पोस्टर नहीं लगते। कार्यकर्ता किसी का फोटो लगाते हैं, किसी का नहीं, लेकिन मैं फोटो-वोटो के चक्कर में नहीं पड़ता।”
गहलोत ने कहा कि वह बीकानेर संभाग सहित पूरे राजस्थान में घूमकर जनता को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा, “हम जनता को समझाएंगे कि आपकी और आपके बच्चों की जिंदगी संविधान और लोकतंत्र को बचाने में है, जो इस समय खतरे में है।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा, “भगवान उन्हें लंबी उम्र दे, लेकिन उनके रहते हुए भी कांग्रेस सत्ता में आएगी।”
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत का जिक्र करते हुए कहा, “शेखावत जी ने कहा था कि वह जीते-जी कांग्रेस को सत्ता में नहीं आने देंगे, लेकिन आठ महीने बाद मैं खुद मुख्यमंत्री बन गया। यह बात मैंने विधानसभा में उन्हें याद दिलाई थी।”
पढ़ें ये खबरें
- 11 November Horoscope : इस राशि के जातकों का भाग्य देगा साथ, इन्हें मिलेगा मेहनत का फल …
- Bihar Election Phase 2 Voting: दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर वोटिंग शुरू, PM मोदी और CM नीतीश ने बढ़ाया मतदाताओं का हौसला, दोबारा रिकॉर्ड बनाने की अपील
- 11 November Ka Panchang : मंगलवार को रहेगा पुष्य और आश्लेषा नक्षत्र का संयोग, जानिए शुभ और अशुभ काल …
- 11 नवंबर महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर का रजत चंद्र, चंदन अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
