Rajasthan News: बेंगलूरु के नगरथपेट इलाके में शनिवार तड़के एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में जालोर के मोदरा गांव के एक ही परिवार के चार जनों व सांचौर के भादरूणा के एक युवक सहित 5 जनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।

जालोर के मोदरा निवासी मदन सिंह राजपुरोहित (36) परिवार सहित 15 साल से बेंगलुरु में रह रहे थे। यहां उनका लकड़ी के बर्तनों का कारोबार था। हादसे में मदनसिंह, उनकी पत्नी संगीता (31) और बेटे विहान (9) व नितेश (5) की जलने से मौत हो गई। वहीं इमारत में सांचौर के भादरूणा निवासी सुरेश कुमार (22) की भी आग की चपेट में आने से मौत हो गई।
भाई की दुकान पर हाथ बंटाता था सुरेश
मृतक सुरेश कुमार (22) निवासी भादरूणा चार साल से बेंगलूरु में बड़े भाई की क्रॉकरी की दुकान पर काम करता था। सुरेश के पिता भादरूणा गांव में किराणा की दुकान हैं। सबसे बड़ा गणपतलाल, सुरेश कुमार व सबसे छोटा चिन्टूलाल तीनों भाई बैंगलोर में ही रहते हैं। यहां मृतक के माता-पिता ही रहते हैं। सुरेश भी उसी बिल्डिंग में बने गोदाम में रुका हुआ था। जहां आग में जलने से उसकी भी मौत हो गई।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- मोदी और चुनाव आयोग मिलकर कर रहे वोट चोरी
- Body में क्यों नजर आने लगते हैं लाल तिल, जानिए इसके कारण और उपचार
- छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा : कार पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाई महिला अधिकारी, विभाग की नोटशीट खरीदी के चेक पर हस्ताक्षर के लिए मांगे थे 30 हजार रुपए
- Odisha News : कटक हिंसा मामले में 83 युवक गिरफ्तार, AI से सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच जारी