Abhishek Sharma Rumerd Girl Friend Laila Faisal: टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा ने 4 सितंबर 2025 को अपना 25वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्हें रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने भी खास अंदाज में बधाई दी. आइए जानते हैं उस लड़की के बारे में, जिनका नाम अभिषेक शर्मा के साथ जुड़ रहा है.

Abhishek Sharma Rumerd Girl Friend Laila Faisal: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में बल्ले से तबाही मचाते दिखेंगे. बीते 4 सितंबर को उन्होंने अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उन्हें दुनियाभर से बधाई संदेश मिले. आईपीएल से पहचान बनाने वाले अभिषेक टीम 20 के स्टार ओपनर हैं. इस खिलाड़ी को क्रिकेट ने नाम, पैसा और शोहरत सबकुछ दिया. उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में हैं. अभिषेक की फेस चॉकलेटी है. उन पर हजारों लड़कियां फिदा हैं. जन्मदिन के मौके पर जैसे ही उन्हें रूमर्ड गर्लफ्रेंड से खास बधाई मिली तो एक बार फिर उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में आ गई.

दरअसल, इन दिनों अभिषेक शर्मा का नाम लैला फैसल के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों के अफेयर की खबरों ने उस वक्त जोर पकड़ा था जब साल 2025 की शुरुआत में अभिषेक की रिकॉर्ड तोड़ टी20 पारी पर लैला ने खास अंदाज में बधाई दी थी. इसके बाद अभिषेक के जन्मदिन पर लैला द्वारा शेयर किए गए इंस्टा स्टेटस ने इन कयासों को और हवा दी है. उनके पोस्ट में क्रिकेट थीम वाला केक नजर आया, जिसमें बैट और स्टंप्स बने थे.

कौन हैं लैला फैसल?

लैला फैसल मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं. वो एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने किंग्स कॉलेज लंदन से मनोविज्ञान और फिर यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स लंदन से फैशन डिजाइन और मार्केटिंग की पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद लैला ने अपने पिता के लग्जरी होम थिएटर बिजनेस साउंड ऑफ म्यूजिक में बतौर सीओओ काम करना शुरू किया था. फिर फैशन जगत में भी अपनी पहचान बनाई है. साल 2022 में अपनी मां के साथ मिलकर उन्होंने लैला रूही फैसल डिजाइन्स नामक लेबल लॉन्च किया, जो हाई-एंड फैशन पर फोकस है.

बला की खूबसूरत हैं लैला

लैला की छवि एक फैशन एंटरप्रेन्योर की है और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फॉलोइंग है. दिखने में वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. अक्सर दिल्ली और मुंबई के हाई-प्रोफाइल इवेंट्स में उन्हें देखा जाता है. वो कई बार अभिषेक शर्मा के साथ भी नजर आ चुकी हैं. फिलहाल, लैला फैसल और अभिषेक शर्मा को लेकर जो अटकलें हैं, उन पर दोनों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया, लेकिन क्रिकेट और फैशन की इस नई जोड़ी पर फैंस की नजरें जरूर टिकी हुई हैं. अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के चार्मिंग बॉय हैं.फैंस ये मान रहे हैं कि कई युवा दिलों की धड़कन अभिषेक का दिल इस कश्मीरी लड़की के लिए धड़कता है.