Flipkart Black Friday Sale:  स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक मिलेगा धमाकेदार डिस्काउंट

Flipkart Black Friday Sale 2025 इस वीकेंड यानि कल  से शुरू हो रहा है.

यह Diwali Sale 2025 के बाद Flipkart की पहली बड़ी सेल है, ऐसे में खरीदारों के लिए यह एक शानदार मौका माना जा रहा है.

इस बार Flipkart स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टीवी, होम थिएटर, वॉशिंग मशीन, पीसी, लैपटॉप, प्रिंटर, AC और रेफ्रिजरेटर जैसी कैटेगरी पर भारी छूट देने जा रहा है.

Samsung और LG जैसे ब्रांडों के प्रोडक्ट्स भी कम दाम में उपलब्ध होंगे.

यूजर्स UPI, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. साथ ही, खरीदारों को EMI विकल्प भी मिलेगा, जिससे उन्हें पूरा भुगतान एक बार में नहीं करना पड़ेगा.

Magh Mela 2026: प्रयागराज के संगम में कब लगेगा माघ मेला, नोट करें पवित्र स्नान की तिथियां