बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) अक्सर अपने यूट्यूबर पर कई सेलेब्रिटीज के साथ कुकिंग करते हुए नजर आती हैं. उनके वीडियोज में फराह की अपने कुक दिलीप के साथ नोकझोंक भी दिखती रहती है. दोनों की मजेदार केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं. इसी बीच अपने नए वीडियो में फराह खान (Farah Khan) ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की नेचुरल ब्यूटी पर सवाल उठाते हुए एक एक्ट्रेस को सबसे खूबसूरत बताया है. उनका कहना है कि बॉलीवुड में इस एक्ट्रेस के अलावा शायद ही कोई नेचुरल ब्यूटी है.

ये एक्ट्रेस है नेचुरली खूबसूरत
बता दें कि फराह खान (Farah Khan) ने हाल ही में एक स्किन केयर ब्रांड का प्रमोशन किया है. जिसमें उनके कुक दिलीप ने उनसे खूबसूरती का राज पूछ लिया. तभी फराह खान (Farah Khan) ने कहा- उनके चेहरे का ग्लो सब नेचुरल है. ब्रांड को प्रोमोट करते हुए उन्होंने आगे अपनी खूबसूरत स्किन का राज उस प्रोडक्ट को बताया है. इसी दौरान डायरेक्टर ने कहा- ‘ऐश्वर्या राय को छोड़कर शायद ही कोई नेचुरली ब्यूटीफुल होगा.’
मालुम हो कि फराह खान (Farah Khan) पिछले डेढ़ साल से लगातार व्लॉग बना रही हैं. अपने व्लॉग के लिए वो फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर्स के घर जा चुकी हैं. फराह खान (Farah Khan) ने शिल्पा शेट्टी, अर्पिता खान, जैकी श्रॉफ रवीना टंडन समेत कई टीवी कंटेस्टेंट के घर जाकर वीडियो शूट किया है. उनके इस अनोखे कांसेप्ट को ऑडियंस से जबरदस्त प्यार मिला है.
फराह खान (Farah Khan) के कई वीडियोस पर मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं. अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए फराह ने कहा था- यूट्यूब से इतनी कमाई की है जितनी वो फिल्में डायरेक्ट कर के भी नहीं कर पाई हैं. आने वाले दिनों में फराह द 50 नाम के रियलिटी शो को होस्ट करती दिखाई देने वाली हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


