एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) खत्म हो चुका है. शो के कंटेस्टेंट को मीडिया कहीं न कहीं स्पॉट कर लेती है. शो में एक्टर अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) और अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) के बीच बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी. हाल ही में दोनों एक इवेंट में साथ नजर आए हैं. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया है.

अशनूर ने झटका अभिषेक का हाथ

बता दें कि हाल ही में दोनों को एक इवेंट में साथ स्पॉट किया गया, जहां अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) ने अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) के कंधे पर हाथ रखा, लेकिन अशनूर को ये बिलकुल पसंद नहीं आया. अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) ने मौका देखते ही अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) का हाथ अपने कंधे पर से हटा दिया.

Read More – Battle Of Galwan के पहले गाने ‘मातृभूमि’ का टीजर आया सामने, 24 जनवरी को रिलीज होगा फुल सॉन्ग…

एक्टर अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) का हाथ अपने कंधे से हटाने के दौरान अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) के चेहरे के एक्सप्रेशन भी काफी बिगड़े नजर आ रहे थे. वहीं, अब दोनों के बीच दूरियां और अशनूर का बदला स्वभाव देखकर लोगों को लगने लगा कि कहीं दोनों के बीच कुछ गड़बड़ तो नहीं.

Read More – Karan Johar ने लिया Digital Detox का प्रण, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी …

आपको बता दें कि अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) की उम्र में बड़ा फासला है. दोनों का साथ में आना और घूमना फिरना अभिषेक की एक्स वाइफ को भी पसंद नहीं आ रहा है. अभिषेक की एक्स वाइफ भी कह चुकी हैं कि अभिषेक को दूरी रखनी चाहिए अशनूर के साथ क्योंकि वो अभी बच्ची है.