Ajit Pawar Plane Crash LIVE :महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है। बारामती में हुए विमान हादसे में अजित पवार समेत सभी 5 लोगों की मौत हो गई। अजित पवार बारामती में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे। लैंडिंग के दौरान ये घटना घटी। रेस्क्यू ऑपरेशन में अजित पवार की डेड बॉडी रिकवर कर ली गई है। अजित पवार का पार्थिव शरीर बारामती (Baramati) अस्पताल लाया गया है। अजित पवार के चाहने वाले और उनके समर्थक रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच रहे हैं। इस दौरान लोगों के आंखों से आंसू बह रहे हैं।

इधर एविएशन डिपार्टमेंट ने प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले लोगों की जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि बारामती विमान हादसे में अजित पवार के अलावा विदिप जाधव, पिंकी माली, सुमित कपूर और सांभवी पाठक की मौत हो गई। साम्भवी पाठक और सुमित कुमार प्लेन के पायलट थे।

जानकारी के अनुसार पवार मुंबई से चार्टर्ड प्लेन में बारामती गए थे। वहां लैंडिंग के दौरान प्लेन रनवे से फिसल गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय DGCA ने हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। थोड़ी देर पहले 6 लोगों के मारे जाने की खबर आई थी। अजित पवार महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के लिए बारामती में जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। शरद पवार मुंबई और सुप्रिया सुले दिल्ली में थे। हादसे की जानकारी मिलते ही वे पूरे परिवार के साथ बारामती के लिए रवाना हो गए। परिवार के बाकी लोग उनके मुंबई आवास के लिए रवाना हो गए हैं।

हादसे को लेकर चश्मदीद ने क्या बताया

बारामती में प्लेन क्रैश लैंडिंग के दौरान मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने कहा, “मैंने यह अपनी आंखों से देखा। यह सच में बहुत दुखद रहा. जब विमान नीचे आ रहा था, तो ऐसा लगा कि यह क्रैश हो जाएगा और यह क्रैश हो गया। फिर इसमें बहुत बड़ा धमाका हुआ। उसके बाद, हम यहां भागे और देखा कि विमान में आग लगी हुई थी। विमान में फिर से 4-5 धमाके हुए और लोग यहां आए, उन्होंने लोगों को (विमान से) बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन यह बहुत बड़ी आग थी, इसलिए हम लोग मदद नहीं कर पाए। अजित पवार विमान में सवार थे और यह हमारे लिए बहुत दुखद है। मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता।

महाराष्ट्र सरकार ने आज सभी राजकीय कार्यक्रम रद्द किए गए

डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र सरकार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। एकनाथ शिंदे बारामती पहुंच रहे हैं। अजित पवार के निधन शोक से बारामती बंद का ऐलान किया है।

बारामती प्लेन क्रैश मामले की जांच करेगी AAIB

बारामती प्लेन क्रैश मामले की एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau, AAIB) जांच करेगी। ब्यूरो की टीम जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगी। जांच के दौरान घटना के कारणों की तलाश की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m