किस स्कूल में पढ़ती है धोनी की बेटी, कितनी है फीस?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं
लेकिन उनकी बेटी जीवा सिंह धोनी भी किसी स्टारकिड से कम नहीं हैं
महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा सिंह धोनी रांची के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ती हैं
जीवा 9 साल की हैं और वह चौथी क्लास की छात्रा हैं
जीवा के
इंस्टाग्राम पर करीब 2.8 मिलियन फॉलोअर्स बना
जीवा रांची के सबसे महंगे स्कूल ‘
Taurian World School
’ में चौथी क्लास की छात्रा है.
इस स्कूल को रांची में टीडब्ल्यूएस इंटरनेशनल स्कूल के नाम से भी जाना जाता है, जो शहर के सबसे बडे़ स्कूलों में शामिल है
‘टॉरियन वर्ल्ड स्कूल’ CBSE बोर्ड का स्कूल है, जिसकी स्थापना अमित बाजला ने 2008 में की थी
Fee Structure 2024-25 के मुताबिक, LKG से 8वीं कक्षा तक की सालाना फीस 2 लाख 65 हजार है
जबकि, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की फीस 3 लाख 25 हजार रुपये सालाना है
कभी उधार के विमानों से बनी थी IndiGo, आज बना रही रिकॉर्ड पर Record
Learn more