Cyberabad Rave Party: तेलंगाना (Telangana) के साइबराबाद में हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने जणवाड़ा फार्महाउस पर छापेमारी कर रेव पार्टी करते हुए 21 लड़के और 14 लड़कियां समेत कुल 35 लोगों को गिरफ्तार किया है। पार्टी फॉर्म हाउस पर चल रही थी, जिसमें विदेशी शराब के साथ शबाब और ड्रग्स की महफिल सजी हुई थी। इस रेव पार्टी के तार KTR के करीबी से जुड़ रहे हैं। आयोजन में बीआरएस (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर के साले राज पकाला भी शामिल हैं।

‘इरफान मियां! इसका बदला मैं आपके घर पर Bulldozer चलवाकर….’, झारखंड चुनाव में ‘बुलडोजर’ की एंट्री, BJP के दिग्गज नेता ने हेमंत सोरेन के मुस्लिम मंत्री को दी सीधी चुनौती- Bhanu Pratap Shahi On Irfan Ansari

छापेमारी में पुलिस को 10.5 लीटर विदेशी शराब की सात बोतलें और दस भारतीय शराब की बोतलें भी बरामद की गईं, जिनके लिए कोई लाइसेंस नहीं था। यह राज्य के आबकारी कानूनों का उल्लंघन है।

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने किया छोटा भीम, मोटू-पतलू और हनुमान का जिक्र? जानें वजह- PM Modi Mann Ki Baat

जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के पूर्व मंत्री केटी रामाराव (KTR) के रिश्तेदार माने जाने वाले राज पाकला के जणवाड़ा फार्महाउस पर एक हाई-प्रोफाइल छापेमारी में अवैध शराब और नशीले पदार्थों के इस्तेमाल का खुलासा हुआ है। नरसिंगी पुलिस, विशेष अभियान दल (SOT), और आबकारी अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गई। बताया गया कि मकिला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित इस फार्महाउस में एक रेव पार्टी की सूचना मिलने पर छापेमारी कई गई थी।

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देगी मोदी सरकार: शीत कालीन सत्र में लाएगी प्रस्ताव, लद्दाख बना रहेगा केंद्र शासित प्रदेश- Jammu and Kashmir Statehood Status Case

देर रात हुए इस छापे में अधिकारियों ने पार्टी में मौजूद 35 लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें 21 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल थीं। छानबीन के दौरान 10.5 लीटर विदेशी शराब की सात बोतलें और दस भारतीय शराब की बोतलें भी बरामद की गईं, जिनके लिए कोई लाइसेंस नहीं था। यह राज्य के आबकारी कानूनों का उल्लंघन है।

BIG Breaking: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़, कई लोग गंभीर रूप से घायल, यूपी-बिहार जाने के लिए उमड़े थे लोग- Bandra Station Stampede

एक शख्स में मिला कोकीन का अंश

अधिकारियों ने संदेह के आधार पर पार्टी में मौजूद लोगों का ड्रग टेस्ट किया, जिसमें विजय मड्डूरी नाम के एक शख्स को कोकीन पॉजिटिव पाया गया। मड्डूरी को आगे के परीक्षणों के लिए अस्पताल भेजा गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Diwali Shopping: दिवाली की शॉपिंग कहीं आपको न कर दें कंगाल, इन तरीकों को अपनाकर लोगों को लूट रहे स्कैमर्स, अकाउंट खाली होने से बचाने के ये हैं तरीके

इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

फार्महाउस के मालिक राज पाकला पर बिना लाइसेंस के शराब परोसने के आरोप में आबकारी अधिनियम की धारा 34(A), 34(1) और धारा 9 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके बाद फार्महाउस पर अवैध शराब आपूर्ति और मादक पदार्थों के इस्तेमाल की गहन जांच शुरू की गई है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

‘लॉरेंस बिश्नोई को मिट्टी में मिला देंगे: भीम सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को दी चुनौती, कहा- गृहमंत्री इजाजत दें तो 2 घंटे 4 मिनट के अंदर…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H