Graduate in 2 years: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने ग्रेजुएशन (Graduation) की डिग्री को लेकर बड़ा प्लान तैयार किया है। छात्र अब ग्रेजुएशन 3 साल की जगह 2 साल में कर सकेंगे। छात्रों को अगले साल- 2025-26 से दो साल के ग्रेजुएट का ऑप्शन मिल सकता है। UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने 2 साल के ग्रेजुएशन को लेकर प्लान बताया है।

अब्बू… आप मेरे बेस्ट हीरो थे, फिर मुझे ऐसी मौत क्यों दी? दरिंदे पिता ने मासूम बेटी को पहले टेप से बांधा फिर बैट से पीट-पीटकर तोड़ी 25 हड्डियां, दांत से काटा और जलाया भी- Sara Sharif Murder Case

UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार (M Jagadesh Kumar) ने गुरुवार को कहा कि कोई भी स्टूडेंट अपने सिलेबस का टाइम ड्यूरेशन घटा-बढ़ा सकेगा। ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम जो 3 से 4 साल का होता है, उसे स्टूडेंट्स घटाकर दो-ढाई साल का भी कर सकते हैं। इसके साथ ही कमजोर स्टूडेंट्स अपने ग्रेजुएशन प्रोग्राम का समय बढ़ाकर 5 साल तक कर सकते हैं। चेन्नई में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 कार्यक्रम समिट के दौरान जगदीश कुमार ने ये बात कही।

नेता विपक्ष को हनीट्रैप में फंसाकर HIV संक्रमित करने की कोशिश, BJP विधायक ने ही रची साजिश, साथ देने वाला पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार

UGC चेयरमैन नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) पर ऑटोनॉमस कॉलेजों के लिए साउथ जोन समिट के मौके पर IIT-मद्रास पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि IIT मद्रास के डायरेक्टर वी कामाकोटी ने एक नई स्कीम का सुझाव दिया था और इसे UGC ने मंजूरी दे दी है।

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिका छोड़ने वालों की रफ्तार 1500% बढ़ी! इन देशों में बना रहे ठिकाना, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण- Americans leaving USA

इससे पहले कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर UGC चेयरमैन ने कहा कि ऑटोनॉमस कॉलेज और इंस्टीट्यूट कम्युनिकेशन के लिए इंग्लिश का इस्तेमाल करते हुए पढ़ाई का माध्यम मातृभाषा रखें। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स को मदद मिलेगी और सीखने का बेहतर मौका मिलेगा।

Uddhav Thackeray: BJP से फिर हाथ मिला सकते हैं उद्धव ठाकरे, कहा कुछ ऐसा कि राहुल गांधी हो गए शॉक्ड, इंडिया अलांयस में मच गई खलबली

डिग्री के बीच ब्रेक भी ले सकते हैं स्टूडेंट्स

इससे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत UGC डिग्री के बीच में ब्रेक लेने का ऑप्शन भी स्टूडेंट्स के लिए ला चुका है। अगर कोई स्टूडेंट चाहे तो वह कोर्स से ब्रेक ले सकता है और बाद में वापस आकर इसे पूरा कर सकता है। इसे लेकर UGC चेयरमैन ने कहा कि हमारा काम स्टूडेंट्स को क्रिटिकल थिंकर बनाना है। हम उन्हें ऐसा बनाना चाहते है जिससे वो देश के विकास में मदद कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि UGC ने पहले ही कई एंट्रेंस और एग्जिट ऑप्शन दिए हैं, ताकि कमजोर स्टूडेंट्स ब्रेक ले सकें और अपनी पसंद के अनुसार सिलेबस पूरा कर सकें। हमारा उद्देश्य स्टूडेंट्स को ज्यादा फ्लेग्जिबल बनाएगा और ज्यादा मौके देगा।

फोटो फ्रेम में आ रहे कार्यकर्ता को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मारी लात, देखें VIDEO- BJP Leader Kicks Man

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H