Krish Arora IQ: भारतवंशी 10 साल के एक ब्रिटिश बच्चे के आईक्यू स्कोर ने दुनिया में तहलका मचा दिया है। भारतवंशी इस बच्चे के दिमाग का आईक्यू स्कोर अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) और स्टीफन हॉकिंग (Stephen Hawking ) से भी ज्यादा है। इन हस्तियों का अनुमानित आईक्यू 160 है। वहीं भारतीय मूल के ब्रिटिश बच्चे कृष अरोड़ा ने 162 का आईक्यू स्कोर हासिल करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है। इसका मतलब कृष अरोड़ा का दिमाग अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी ज्यादा चलता है।

IPS Officer Died: SDM के आईपीएस अधिकारी बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, आज से ही संभालने वाले थे डिप्टी एसपी का पद

वेस्ट लंदन के हाउंस्लो के रहने वाले कृष का सपना मेन्सा में शामिल होना और मैथ्स में करियर बनाना है। बचपन से ही असाधारण प्रतिभा के धनी कृष मैथ्स, चेस और पियानो में माहिर हैं।

Takshak Nag: झारखंड में पहली बार तक्षक नाग का रेस्क्यू, उड़ने वाले इस सांप की जानिए खासियत, क्यों इसे कहते हैं ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट स्नेक’, कलयुग के आगमन से जुड़ा है रिश्ता

मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, कृष के माता-पिता मौली और निशाल दोनों ही पेशे से इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि कृष न केवल मैथ्स और चेस में माहिर हैं, बल्कि लगभग हर चीजों में उसकी गजब की पकड़ है, जो उन्हें अन्य बच्चों से अलग बनाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह जब चार साल के थे, तभी उन्होंने बिना किसी कठिनाई के पढ़ना और डेसिमल डिविजन करना शुरू कर दिया था। यही नहीं, स्पेलिंग भी हमउम्र के बच्चों से काफी बेहतर थी।

बंगाल ने झारखंड को आलू संकट में डाला: शपथ लेते ही हेमंत सोरेन को ममता बनर्जी ने दिया टेंशन, निर्यात पर रोक लगाई, सीमाओं पर चौकियां स्थापित कर दी- Bengal Bans Potato Export

डेढ़ साल की पढ़ाई में ही कृष ग्रेड 8 तक पहुंचे

मैथ्स में होशियार रहने की वजह से वह स्कूलवर्क में अक्सर अपने दोस्तों की मदद करते हैं। दिलचस्प बात ये है कि उनके इस असाधारण स्किल को देखते हुए खुद उनके टीचर ने उन्हें मैथ्स क्लास में दोस्तों की मदद करने को कहा है। इसके अलावा कृष केवल चार महीने शतरंज खेलकर अपने कोच तक को हरा चुके हैं। वहीं, पियानो बजाने में भी उन्हें महारथ हासिल है। केवल डेढ़ साल की पढ़ाई में ही कृष ग्रेड 8 तक पहुंच चुके हैं।

नितिन गडकरी का “जीवन” ज्ञान: बोले- ‘असंतुष्ट आत्माओं का सागर है राजनीति, पार्षद, विधायक और विधायक, मंत्री बनने के लिए दुखी…’,

कृष की जुड़वां बहनें भी काफी होशियार

कृष की कोइरा नाम की एक जुड़वां बहन भी है, जो उनकी ही तरह होशियार हैं। कृष को खाली समय में क्रॉसवर्ड और पजल्स सॉल्व करना बेहद पसंद है। वहीं, यंग शेल्डन उनका पसंदीदा टीवी शो है. वह अगले साल बार्नेट में क्वीन एलिजाबेथ स्कूल में पढ़ाई करेंगे, जो देश के टॉप स्टेट स्कूलों में से है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H