अमृतसर. अमृतसर से भयानक खबर सामने आई है जिसमें मोबाइल नहीं दिखाने के कारण एक दोस्त अपने दोस्त की जान का दुश्मन पर बैठा है। मोबाइल नहीं दिखाने को लेकर विवाद बढ़ा और वह इतना नाराज हो गया कि अपने दोस्त को मौत के घाट उठा दिया।
अमृतसर में दोस्तों ने नया फोन न दिखाने पर अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अनिकेत के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को अरेस्ट क लिया है, जबकि अभी भी 2 आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार 30 नवंबर को अनिकेत लाहौरी गेट में बुआ से मिलने गया था। इस दौरान उसके दोस्त करण ने सभी के साथ बीयर पीने का प्रोग्राम बनाया। सभी झब्बाल रोड स्थित दशमेश एवेन्यू के एक घर में चले गए। पार्टी के दौरान ही सभी दोस्त अनिकेत का फोन देखा और उससे फोटो खींची।उन्होंने अनिकेत से दोबारा फोन देने को कहा तो उसने इनकार कर दिया।

इस बात से पांचों लड़के चिढ़ गए और नशे की हालत में अनिकेत को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद दातर लाए और उसका गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी फरार हो गए। मामला पुलिस में पहुंच गया है। पुलिस सभी फरार लोगों की तहकीकात कर रही है।
- बालाघाट में टाइगर का आतंक: 3 हाथियों की टीम के साथ सर्चिंग कर रहा वन विभाग, मूवमेंट के बाद भी पकड़ से बाहर
- वोटरों को रोका गया, EVM से हुई छेड़छाड़…अमित मालवीय का TMC पर बड़ा आरोप ; अभिषेक बनर्जी की जीत को बताया फर्जी
- बड़हरा में सियासी हलचल के बीच राजद को बड़ी राहत, रघुपति यादव की घर वापसी से बदला चुनावी समीकरण
- अद्भुत, आलौकिक, अविस्मरणीयः 26 लाख से अधिक दीयों से जगमगा उठी रामनगरी, गिनीज वर्ल्ड बुक रिकार्ड में अयोध्या का नाम हुआ दर्ज
- Rajasthan News: दीपावली से पहले दर्दनाक हादसा: रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, इमारत ढही