अमृतसर. अमृतसर से भयानक खबर सामने आई है जिसमें मोबाइल नहीं दिखाने के कारण एक दोस्त अपने दोस्त की जान का दुश्मन पर बैठा है। मोबाइल नहीं दिखाने को लेकर विवाद बढ़ा और वह इतना नाराज हो गया कि अपने दोस्त को मौत के घाट उठा दिया।
अमृतसर में दोस्तों ने नया फोन न दिखाने पर अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अनिकेत के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को अरेस्ट क लिया है, जबकि अभी भी 2 आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार 30 नवंबर को अनिकेत लाहौरी गेट में बुआ से मिलने गया था। इस दौरान उसके दोस्त करण ने सभी के साथ बीयर पीने का प्रोग्राम बनाया। सभी झब्बाल रोड स्थित दशमेश एवेन्यू के एक घर में चले गए। पार्टी के दौरान ही सभी दोस्त अनिकेत का फोन देखा और उससे फोटो खींची।उन्होंने अनिकेत से दोबारा फोन देने को कहा तो उसने इनकार कर दिया।

इस बात से पांचों लड़के चिढ़ गए और नशे की हालत में अनिकेत को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद दातर लाए और उसका गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी फरार हो गए। मामला पुलिस में पहुंच गया है। पुलिस सभी फरार लोगों की तहकीकात कर रही है।
- नशा के खिलाफ आप ने छेड़ी मुहिम, शहर और गांव में विधायक मंत्री कर रहे ‘नशा मुक्ति यात्रा’
- यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के बाद चीन से भी निकला कनेक्शन, पुलिस बोली- ‘खंगाल रहे ट्रैवल हिस्ट्री, जल्द…’
- Anu Aggarwal ने इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा, कहा- Aashiqui को रिलीज हुए 35 साल हो गए, लेकिन अब तक नहीं …
- हर्ष फायरिंग से नाबालिग की मौतः शादी में डांस के दौरान कट्टे से चली गोली, मातम में बदली शादी की खुशियां
- Bihar News: आरपीएफ ने बरामद की विदेशी शराब की बड़ी खेप, मगध एक्सप्रेस के बी-3 कोच से हुई बरामदगी