अमृतसर. अमृतसर से भयानक खबर सामने आई है जिसमें मोबाइल नहीं दिखाने के कारण एक दोस्त अपने दोस्त की जान का दुश्मन पर बैठा है। मोबाइल नहीं दिखाने को लेकर विवाद बढ़ा और वह इतना नाराज हो गया कि अपने दोस्त को मौत के घाट उठा दिया।
अमृतसर में दोस्तों ने नया फोन न दिखाने पर अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अनिकेत के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को अरेस्ट क लिया है, जबकि अभी भी 2 आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार 30 नवंबर को अनिकेत लाहौरी गेट में बुआ से मिलने गया था। इस दौरान उसके दोस्त करण ने सभी के साथ बीयर पीने का प्रोग्राम बनाया। सभी झब्बाल रोड स्थित दशमेश एवेन्यू के एक घर में चले गए। पार्टी के दौरान ही सभी दोस्त अनिकेत का फोन देखा और उससे फोटो खींची।उन्होंने अनिकेत से दोबारा फोन देने को कहा तो उसने इनकार कर दिया।
इस बात से पांचों लड़के चिढ़ गए और नशे की हालत में अनिकेत को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद दातर लाए और उसका गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद सभी फरार हो गए। मामला पुलिस में पहुंच गया है। पुलिस सभी फरार लोगों की तहकीकात कर रही है।
- EXCLUSIVE: नर्सिंग और नकल माफिया, ढाबे पर नर्सिंग के प्रेक्टिकल एग्जाम, परीक्षा देते वीडियो वायरल, नर्सिंग छात्र संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
- MCU विवाद में कूदे दिग्विजय सिंह: ABVP के समरसता कार्यक्रम पर लगाई सवालों की झड़ी, पूछा- आपके पदाधिकारियों में कितने अल्पसंख्यक हैं?
- CM योगी आदित्यनाथ ने… हाथरस रेप पीड़िता के पिता ने चिट्ठी लिख राहुल गांधी को बताई थी अपनी पीड़ा, फिर अचानक मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, जानिए लेटर में ऐसा क्या लिखा था?
- South Asian Celebrity list में टॉप पर हैं Diljit Dosanjh, Shahrukh और Allu जैसे कलाकार को दिया मात …
- टिकट कटने से नाराज AAP विधायक ने कहा-केजरीवाल के खिलाफ लड़ सकता हूं..