Iran Lifts Ban On Whatsapp And Google: ईरान ने हिजाब कानून (Hijab Law) पर रोक के बाद अब Whatsapp और Google से बैन हटा दिया है। ईरान के इस फैसले के बाद अब META मैसेजिंग प्लेफॉर्म Whatsapp और Google Play का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फैसला राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया। हालांकि, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई, जो राज्य के सभी मामलों पर अंतिम निर्णय लेते हैं। लेकिन इस विधेयक को रोकने के लिए राष्ट्रपति पेजेशकियन ने अपील की है।

Iqra Hasan Marriage: बला की खूबसूरत सांसद इकरा हसन चौधरी करने वाली हैं शादी, जानें कैसा होगा इनके सपनों का राजकुमार, कैमरे पर दे दिया जवाब

ईरानी सरकारी मीडिया के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि ईरान ने व्हाट्सएप और गूगल प्ले पर प्रतिबंध हटा दिया है। साथ ही, नए हिजाब कानून को लागू करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। इंटरनेट पर प्रतिबंध हटाने के इस फैसले को सकारात्मक बहुमत से मंजूरी मिली है। सूचना और संचार प्रौद्योगिकी मंत्री सत्तार हाशमी ने इसे इंटरनेट पर प्रतिबंध हटाने की दिशा में पहला कदम बताया है।

₹20 में भारतीय नागरिकता… दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को इंडिया की नागरिकता देने के सिंडिकेट का खुलासा किया, बांटे जा रहे थे आधार कार्ड और वोटर आईडी- Indian Citizenship

बता दें कि तेहरान दुनिया के सबसे सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों वाले देशों में शामिल है, जहां लोग वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल कर फेसबुक, एक्स और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद सरकार ने कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए। इस पर सितंबर 2023 में, अमेरिका ने बिग टेक कंपनियों से अपील की कि वे इंटरनेट सेंसरशिप को खत्म करने में मदद करें।

रिश्ते तार-तार: बाप ने ही कर डाला बेटी के जिस्म का सौदा, जिसे समझती रही अपना वो निकला हैवान

ईरान ने नए हिजाब कानून पर रोक लगाई
बता दें कि ईरान ने महिलाओं के लिए लागू होने वाले सख्त हिजाब कानून को फिलहाल रोक दिया है। यह कानून सितंबर 2022 में संसद द्वारा स्वीकृत हुआ था, लेकिन इसे अब सरकार के पास नहीं भेजा जाएगा। इस कानून के तहत हिजाब पहनने से इनकार करने वाली महिलाओं को सेवा देने वाले व्यवसायों पर कड़े जुर्माने का प्रावधान था।

पत्नी ने बॉस के साथ संबंध बनाने से किया इंकार, पति ने तलाक देकर घर से निकाला

राष्ट्रपति पेजेशकियन ने की अपील
संसदीय मामलों के प्रभारी उपाध्यक्ष शाहराम दबीरी ने कहा कि सख्त हिजाब कानून से जुड़े विधेयक को सरकार के पास नहीं भेजने का निर्णय लिया गया है। अगर विधेयक सरकार के पास जाता तो राष्ट्रपति को इसे 5  दिनों के भीतर समर्थन देना पड़ता।

‘मम्मी! वैन वाले ड्राइवर अंकल गंदे हैं…,’ 4 साल के मासूम ने बताई पूरी बात तो भागकर थाने पहुंचे मां बाप- Sexual assault With 4 year Old Innocent

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m