PM Narendra Modi first podcast: पीएम नरेंद्र मोदी ने Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) के साथ अपना पहला पॉडकास्ट (Podcast) किया है। इस पॉडकास्ट में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है। पॉडकास्ट का वीडियो जारी करने से पहले फिलहाल निखिल कामथ ने दो मिनट का एक ट्रेलर रिलीज किया है। इस ट्रेलर में पीएम दुनिया में युद्ध की स्थिति, राजनीति में युवाओं की भूमिका, अपने पहले और दूसरे कार्यकाल के अनुभवों और व्यक्तिगत सोच पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। साथ ही इसमें पीएम मोदी कहते हैं कि उनसे भी गलतियां होती हैं वे मनुष्य हैं, देवता नहीं।

महाराष्ट्र की राजनीति को हिला देने वाली खबर… CM फडणवीस के मंत्री धनंजय मुंडे पर प्रमोद महाजन की भाभी का सनसनीखेज आरोप, बोलीं- ‘सीएम ने मुझे…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पॉडकास्ट में कई सवालों के जवाब दिए। पीएम मोदी से पूछा गया कि अगर किसी युवा को नेता बनना है तो क्या ऐसा कोई टैलेंट है, जिसे जांचा-परखा जा सकता है। इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिए।

Elon Musk: भारत के लिए एलन मस्क हुए चिंतित, बोले- ‘यह मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा….,’

निखिल पीएम मोदी से पूछते हैं कि अगर किसी युवा को नेता बनना है तो क्या ऐसा कोई टैलेंट है, जिसे जांचा-परखा जा सकता है। इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी कहते हैं कि राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिए। ऐसे लोग जो मिशन लेकर आएं एंबिशन (महत्वकांक्षा) लेकर नहीं। पीएम मोदी आगे कहते हैं कि जब वह मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने एक भाषण दिया था। तब उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था,’गलतियां होती हैं। मुझसे भी होती हैं। मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता थोड़ी हूं।

BJP Manifesto: लाडली बहना योजना, 300 यूनिट फ्री बिजली समेत मंदिरों-गुरुद्वारों के लिए भी बहुत कुछ… दिल्ली वासियों को साधने बीजेपी के तरकश से निकलेंगे कई तीर

दुनिया में चल रही जंग पर की बात

 निखिल ने पीएम से पूछा कि दुनिया में जो चल रहा है, क्या उसे लेकर हमें चिंतित होना चाहिए। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि क्राइसिस के इस समय में हमने लगातार कहा है कि हम न्यूट्रल नहीं हैं। उन्होंने कहा,’मैं लगातार कह रहा हूं कि मैं शांति के पक्ष में हूं।

VIDEO: आइसक्रीम शॉप पहुंचे राहुल गांधी, कोल्ड कॉफी बनाई, Keventers Store ओनर्स और लोगों के साथ की बात, बोले- छोटे काम वालों को आसानी से लोन नहीं मिलता

रजनीति एक गंदी जगह है?

निखिल कामथ अपना जिक्र करते हुए पूछते हैं कि अगर कोई दक्षिण भारत के मिडिल क्लास परिवार में पला बढ़ा है और जिसे बचपन से यह कहा गया है कि राजनीति एक गंदी जगह है। यह बात इतनी गहराई में बैठ गई है हमारी सोसायटी में कि इसे बदलना बहुत मुश्किल है। इस पर पीएम मोदी ने कहा,’अगर जो आप कह रहे हैं वही होते तो आप आज यहां नहीं होते।

Nijjar Murder Case: खालिस्तानी आतंकी निज्जर हत्याकांड में गिरफ्तार सभी 4 भारतीयों को मिली जमानत, कनाडा की सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

निखिल कामथ ने दो मिनट का ट्रेलर 9 जनवरी की रात 10.42 बजे सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया। इसे पीएम मोदी ने भी शेयर किय़ा है। सोशल मीडिया पर आते ही वीडियो ने धमाल मचा दिया है। 9 घंटे में ही वीडियो को 24 लाख (2.4 मीलियन) व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 36 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं एक हजार से अधिक लोग रिप्लाई कर चुके हैं।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m