
अयोध्या. महाकुंंभ में सुर्खियां बटोरने वाली मॉडल और साध्वी हर्षा रिछारिया ने रामनगरी अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए. इस दौरान हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान भी सामने आया है. साथ ही उन्होंने रामलला के दर्शन को लेकर खुशी जाहिर किया. इतना ही हर्षा ने सोशल मीडिया और युवाओं को लेकर भी अपनी राय रखी.
इसे भी पढ़ें- ये सुशासन नहीं, ‘कुशासन’ है योगी जी… बेकसूर नेत्रहीनों पर बेलगाम UP पुलिस ने बरसाए डंडे! CM साहब क्या ऐसे चलाएंगे सिस्टम?
बता दें कि रामलला के दर्शन के बाद हर्षा रिछारिया ने कहा कि मैं जल्दी ही कुछ बड़ा ऐलान करने जा रही हूं. इसी वजह से मैं हाजिरी लगाने के लिए आई थी. आने वाले दिनों में जल्द ही धर्म के रास्ते में बढ़ते हुए देखेंगे. फिलहाल लोग अलग-अलग जातियों में बंट रहे हैं. सबको एक करने की घोषणा करेंगे.
इसे भी पढ़ें- अंकल प्लीज बचा लो न… रहम की भीख मांगता रहा बच्चा, हाथ-पैर बांधकर पीटता रहा नर्सरी मालिक, हैरान कर देगा हैवान के पिटाई का VIDEO
आगे हर्षा रिछारिया ने युवाओं और सोशल मीडिया को लेकर भी अपनी बात रखी. हर्षा रिछारिया ने कहा, युवाओं का झुकाव नशे और बॉलीवुड की है, जिसे लेकर बात करते हैं. हालांकि, कुछ ऐसे में य़ुवा हैं, जो सोशल मीडिया और रील बनाकर धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. जिन युवाओं पर रील और मोबाइल का निगेटिव असर हो रहा है, उनको हम पॉजिटिव रास्ता दिखाने की कोशिश करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें