Syria Violence: सीरिया में हिंसा से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। लताकिया और टार्टस में बीते कई दिनों से अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा (अबू मोहम्मद अल जुलानी) सरकार की सेना और पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थकों के बीच झड़प जारी है। इस हिंसा से 2 दिन में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा (अबू मोहम्मद अल जुलानी) की सरकार के HTS सुरक्षाबलों ने अलावी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर भारी हिंसा की है। अलाविया पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद (Basher Al-Assad) के समर्थक माने जाते हैं। इस समुदाय की सबसे ज्यादा हिंसा की शिकार महिलाएं हुईं हैं। महिलाओं को नग्न कर सड़कों पर घुमाने (Naked parade of women) और उन्हें सिर में गोली मारने का भी दावा किया गया है।

तीसरा बच्चा पैदा करो और इनाम पाओ: लड़का होने पर गाय और लड़की पर 50,000 रुपये मिलेंगे, TDP सांसद ने किया अनोखा ऐलान

एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया में पिछले 4 दिनों से जारी हिंसा में अब तक 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकतर पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थक आम नागरिक थे और वे सभी अलावी अल्पसंख्यक समुदाय से आते थे। महिलाओं को सड़क पर नग्न परेड कराने का भी दावा किया गया है।

अनफिट समझा क्या? सुपरफिट है मैं! चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में रोहित शर्मा की धाकड़ पारी पर बीजेपी ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद पर कसा तंज

HTS नेता अबू मोहम्मद अल-जुलानी ने खुद को सीरिया का नया राष्ट्रपति घोषित किया है।

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा है कि सीरिया में शुक्रवार और शनिवार को अलावी समुदाय को निशाना बनाकर किए गए हमलों में करीब 745 आम लोग मारे गए हैं। इसके अलावा 125 सरकारी सुरक्षा बलों के लोग और 148 असद समर्थक भी मारे गए हैं। लताकिया शहर के आसपास बिजली और पानी की सप्लाई भी बंद कर दी गई है। यहां बड़ी तादाद में अलावी समुदाय के लोग रहते हैं।

ना घर के, ना घाट केः ललित मोदी को बड़ा झटका, वानुआतु सरकार रद्द करेगी पासपोर्ट, इस देश से भगोड़े मोदी को भारत लाना होता मुश्किल, जानें क्यों?

सड़क पर खड़ा कर मारी गोली

सीरिया में जब असद समर्थक लड़ाकों ने लताकिया इलाके में सीरियाई सुरक्षा बलों पर हमला किया, तभी से यह हिंसा का दौर शुरू हो गया। यह इलाका असद समर्थक अल्पसंख्यक अलावी समुदाय का गढ़ है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अलावी महिलाओं को ढूंढ़कर नग्न परेड कराई गई और फिर गोली मार दी गई।

Champions Trophy 2025: भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी तो राहुल गांधी ने अपने बधाई संदेश में कुछ ऐसा लिख दिया, जिसकी हर तरफ हो रही चर्चा, आप भी पढ़े

बानियास शहर में एक निवासी ने स्काई न्यूज को बताया, “सीरियाई सुरक्षा बल आम लोगों को जबरदस्ती सड़कों पर लाए और उन्हें गोली मारना शुरू कर दिया। उन्होंने किसी नहीं छोड़ा। वहीं, अली शेहा नामक एक स्थानीय शख्स ने कहा, “बानियास में उनके कम से कम 20 पड़ोसी और सहकर्मी मारे गए हैं। ऐसे में काफी संख्या में लोग अपने घरों को खाली कर भाग गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने 40 साल बाद सुनाया फैसला; रेप साबित करने के लिए प्राइवेट पार्ट पर चोट जरूरी नहीं

सामूहिक कब्रों में दफ्न

ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि हिंसा की घटनाओं में शनिवार के बाद कमी गई है लेकिन तब तक सैकड़ों निर्दोष नागरिकों की जान जा चुकी थी। अलावी इलाकों में हालात इतने खराब हैं कि लोगों को सामूहिक कब्रों में दफनाया गया है। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि तटीय क्षेत्र की सड़कें बंद कर दी गई हैं। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के कहा है कि सरकारी बलों ने असद समर्थकों के अधिकांश इलाकों पर नियंत्रण कर लिया है।

‘Sorry शिंदे साहब, मुझे एक मौका दें…’, पुणे ट्रैफिक सिग्नल पर पेशाब करने और महिलाओं को अश्लील इशारे करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वीडियो जारी कर मांगी थी माफी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m