सुधीर दंडोतिया/शब्बीर अहमद, भोपाल. खंडवा गैंगरेप मामले में सियासत गरमा गई है. इस मामले में कांग्रेस ने जांच टीम का गठन किया है. जिसमें शोभा ओझा, विजयालक्ष्मी साधौ, झूमा सोलंकी को सदस्य बनाया गया है. जांच दल को मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा टीम पीड़ित परिवार से भी मुलाकात करेगी. जांच पूरी होने के बाद टीम पीसीसी चीफ को रिपोर्ट सौंपेगी. वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स में लिखा- मध्य प्रदेश में कानून का नहीं, दरिंदों का राज! खंडवा के खालवा आदिवासी क्षेत्र में एक 45 वर्षीय महिला के साथ निर्भया से भी ज्यादा दर्दनाक घटना हुई. वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गई महिला लापता हो गई. अगली सुबह वह बुरी हालत में एक घर के पीछे मिली.
इसे भी पढ़ें- गैंगरेप के बाद महिला की मौतः अत्यधिक ब्लीडिंग के कारण तोड़ा दम, दो आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में
नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा- इस घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. एक महिला के साथ जो हैवानियत हुई, सामूहिक दुष्कर्म और बर्बरता, वह किसी सभ्य समाज की नहीं, बल्कि जंगलराज की तस्वीर है.
सिंघार ने पूछे ये सवाल
- मुख्यमंत्री जी, अब चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए.
- आप ऐसे कितने शर्मनाक मामलों पर चुप रहेंगे?
- क्यों आपकी पुलिस और प्रशासन अपराधियों के सामने बेबस नजर आते हैं?
- महिला सुरक्षा को लेकर आपकी सरकार की जिम्मेदारी कहां है?
- सम्मेलन, आयोजन और नारों से नहीं — महिलाओं को जमीन पर सुरक्षा चाहिए.
- मुख्यमंत्री जी, क्या यही है आपकी ‘सुशासन’ की तस्वीर?
- अब सख्त कार्रवाई होनी चाहिए — सिर्फ़ दिखावे नहीं!
एमपी में बहन-बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित- अरुण यादव
वहीं, इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि महिला की प्राइवेट पार्ट पर रॉड से हमला कर बच्चेदानी को निकालकर फेंक दिया. ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से उस आदिवासी महिला की मौत हो गई. मप्र में हमारी बहन-बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों में महिलाओं अत्याचार पर हम प्रथम स्थान पर है. खालवा कांड को लेकर मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और क्षेत्र के मंत्री दुष्कर्मियों पर क्या कार्रवाई करेंगे. यह प्रदेश की जनता जानना चाहती है. दुष्कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होना चाहिए.
ये है पूरा मामला
दरअसल, यह दिल दहलाने वाली घटना खंडवा के खालवा क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय आदिवासी महिला एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. रात को वह लापता हो गई और अगली सुबह वह घर के पीछे बुरी हालत में मिली. लेकिन अधिक ब्लीडिंग के कारण उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को अभिरक्षा में लिया और उसने पूछताछ की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें