पंजाब में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गई है। पानी का जलस्तर नदी नालों में बढ़ता ही जा रहा है। लोगों को बार-बार अलर्ट रहने का सुझाव दिया जा रहा है। साथ ही लोगों को दरिया नदी, नाले के पास लोगों को नहीं जाने के निर्देश दिए गए है।
पंजाब के लोगों के लिए भी खतरे की घंटी बज गई है और राज्य की नहरों और नालों में पानी बढ़ाने के साथ निगम और प्रशासन की चिंता बढ़ रही है। बुधवार रात मोहाली जिले के डेरा बस्सी इलाके में घग्गर दरिया का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी काजवे (अस्थायी पुल) के ऊपर से बहने लगा। घग्गर दरिया का पानी खतरे के निशान के करीब पहुंचने का पता लगा है। पंचकूला से ज़ीरकपुर शहर के ढकोली इलाके से होते हुए डेरा बस्सी, अंबाला और दिल्ली जाने वाला यातायात काजवे से पानी गुजरने के कराण बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

वहीं दूसरे ओर पौंग डैम में पानी का स्तर बढ़ गया है। होशियारपुर के पास शाह बैराज नहर में भी पानी का स्तर बढ़ गया है। लगातार बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए प्रशासन द्वारा लोगों को दरिया से दूर रहने की अपील की गई है। पंजाब के अन्य स्थानों में भी जल स्तर बढ़ रहा है। मंडी जिले में स्थित पंडोह डैम पूरी तरह भर गया है, जिसके कारण जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए इसके सभी पांच गेट खोल दिए गए हैं। फिलहाल बांध से 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस पानी के बहाव के कारण ब्यास दरिया में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए मंडी जिला प्रशासन और नगर निगम लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सचेत कर रहा है।
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान