अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में रात होते ही हाथियों का आतंक देखा जा रहा है। तीन जंगली हाथियों का झुंड एक गांव में घुस गया और देखते ही देखते कई घरों को ध्वस्त कर दिया। गरीब परिवारों के कच्चे मकान तोड़े गए, वहीं घरों में रखा अनाज और जरूरी सामान बिखेर दिया। अचानक हाथियों के गांव में दाखिल होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीण दहशत में आ गए।
यह पूरा मामला ब्यौहारी जनपद के ग्राम पंचायत खुटेहरा का है। जहां ग्राम पंचायत खुटेहरा समेत कई गांव में इन दिनों 3 हाथियों का दल रात होते ही आतंक मचा रहे है। गांव के तीन मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं एक परिवार में बेटे की शादी के लिए रखा गया पूरा दहेज का सामान मिट्टी में मिल गया। खाने-पीने की वस्तुएं जैसे चना, मटर, मसूर की दाल, महुआ, धनिया और बाजार से लाया गया लाल भाजी तक बर्बाद हो गया।
ये भी पढ़ें: डोमिनोज पिज्जा बना सेहत के लिए खतरा: बॉक्स से निकले कॉकरोच, ग्राहक ने वीडियो बनाकर किया वायरल
इतना ही नहीं खेतों में लगी फसलें धान, मक्का, अरहर, लौकी, तिल्ली और उड़द भी हाथियों के हमले से चौपट हो गईं। हाथियों के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग अब रात को जागकर पहरा देने को मजबूर हैं, ताकि फिर से झुंड गांव में तबाही न मचा सके। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। नुकसान झेल रहे किसानों और परिवारों का कहना है कि शासन-प्रशासन उन्हें तुरंत मुआवजा उपलब्ध कराए। उनका कहना है कि जिस तरह से उनकी फसलें, अनाज और गृहस्थी बर्बाद हुई है, उसकी भरपाई जरूरी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें