Arattai Messaging App: भारत में मैसेजिंग की दुनिया में अचानक हलचल तब मच गई जब Zoho के चैटिंग ऐप Arattai ने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर पेश कर दिया जो अभी तक WhatsApp में भी नहीं है. केंद्रीय मंत्री द्वारा सोशल मीडिया पर इस ऐप का समर्थन किए जाने के बाद से ही Arattai तेजी से चर्चा में आया और देखते ही देखते Play Store पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला मैसेजिंग ऐप बन गया.
Also Read This: Apple का धमाका! अगले साल आ रहा है सस्ता iPhone 17e, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप

WhatsApp जैसा, लेकिन एक स्टेप आगे (Arattai Messaging App)
Arattai को भारत में WhatsApp के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि यह टेक्स्टिंग, ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, फाइल शेयरिंग जैसे लगभग सभी समान फीचर्स प्रदान करता है. लेकिन जिस फीचर ने इसे खास बना दिया है, वह है– Android TV सपोर्ट.
Android TV पर चैटिंग का अनुभव
जी हां, Arattai ने अलग से एक ऐसा ऐप तैयार किया है जिसे यूजर्स Android TV पर इंस्टॉल कर सकते हैं. बड़ी स्क्रीन पर सीधे दोस्तों और ग्रुप्स से चैट करने का यह अनुभव अब तक किसी और मैसेजिंग सर्विस ने नहीं दिया. इस फीचर की वजह से यूजर आसानी से अपने Arattai अकाउंट को टीवी पर खोलकर बातचीत जारी रख सकते हैं.
Also Read This: Elon Musk का Netflix पर फूटा गुस्सा : कैंसिल करने की अपील, खुद भी बंद किया सब्सक्रिप्शन, जानिए वजह
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट की ताकत (Arattai Messaging App)
इसके अलावा, Arattai Windows, macOS और Linux समेत कुल पांच डिवाइस तक के लिए मल्टी-डिवाइस सपोर्ट प्रदान करता है. यह फ्लेक्सिबिलिटी इसे WhatsApp से आगे खड़ा करती है, क्योंकि WhatsApp फिलहाल केवल स्मार्टफोन और कम्प्यूटर तक ही सीमित है, जबकि स्मार्ट टीवी के लिए उसका कोई अलग ऐप मौजूद नहीं है.
कॉलिंग और बड़ी स्क्रीन का मजा
Arattai सिर्फ मैसेजिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें यूजर्स को नॉर्मल और ग्रुप कॉल का विकल्प भी मिलता है. इसका मतलब है कि आप अपने Android TV पर बड़ी स्क्रीन से ग्रुप कॉल के जरिए दोस्तों या परिवार के साथ सीधे जुड़ सकते हैं.
Also Read This: भारत में बनेगा माउंट एवरेस्ट पर लैंड होने वाला पहला हेलीकॉप्टर…इस देसी कंपनी को टेन्डर ; दक्षिण एशिया के डिफेंस सेक्टर में साबित होगा गेम चेंजर
प्राइवेसी और एक्सेसिबिलिटी (Arattai Messaging App)
Zoho का दावा है कि Arattai पूरी तरह प्राइवेसी-फर्स्ट पॉलिसी पर काम करता है. चैट्स पूरी तरह एन्क्रिप्टेड हैं और यूजर का डेटा न तो किसी एडवरटाइजर और न किसी थर्ड पार्टी से साझा किया जाता है. इतना ही नहीं, इस ऐप का हल्का डिजाइन इसे कम मेमोरी वाले स्मार्टफोन और 2G/3G नेटवर्क पर भी आसानी से चलने योग्य बनाता है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों और साधारण इंटरनेट कनेक्शन वाले इलाकों में भी लोग बिना किसी परेशानी के Arattai इस्तेमाल कर सकते हैं.
भारत का यह देसी चैटिंग ऐप न केवल WhatsApp को टक्कर दे रहा है, बल्कि Android TV जैसे फीचर के साथ उससे आगे निकलता नजर आ रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में Arattai किस तरह WhatsApp के वर्चस्व को चुनौती देता है.
Also Read This: Google Pay पर अटक गई पेमेंट? इस नंबर पर करें कॉल, तुरंत मिलेगी मदद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें