लखनऊ. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण पर रोहिणी घावरी ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर रोहिणी घावरी चंद्रशेखर आजाद पर लगातार हमलावर हैं. रोहिणी घावरी ने पिछले दिनों एक पोस्ट के जरिए दावा किया था कि चंद्रशेखर आजाद भाजपा से मिले हुए हैं, इसीलिए भाजपा उन्हें बचा रही है. साथ ही यह भी दावा किया था कि चंद्रशेखर आजाद ने बसपा प्रमुख मायावती को गालियां दी है, जिसका सबूत उनके पास मौजूद है. रोहिणी घावरी ने अब इसी मामले को लेकर कहा, बहनजी को बीजेपी के नाम पर बदनाम करने वाला सबसे बड़ा ग़ुलाम है बीजेपी का!दिवाली के बाद इसके बीजेपी के साथ के सबूत समाज के सामने रखूंगी.

इसे भी पढ़ें- बुलाती है, मगर जाने का नहीं! रात के अंधेरे में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, दांत से प्राइवेट पार्ट काटकर महबूबा ने किया लहूलुहान, फिर…

बता दें कि रोहिणी घावरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि कांशीराम साहब का वारिस बनना है और बसपा को खूब गालियां देना बहनजी का अपमान करना यही यह इस आदमी की फ़ितरत और बात करता है बहुजन आंदोलन को आगे बढ़ाने की ! हिम्मत है तो किसी और को गाली देके बता जितनी नफरत बहुजन समाज पार्टी से करता है! ना चरित्र का अच्छा ना सोच का अच्छा और बनने चला है बहुजनों का नायक! बहुत जल्द बहन जी को कहे अपशब्द की भी रिकॉर्डिंग शेयर करूंगी समाज भी देखे इसकी हक़ीकत!

इसे भी पढ़ें- कूदकर मर जाऊंगी…मां की डांट से नाराज होकर टावर पर चढ़ गई युवती, किया हाईवोल्टेज ड्रामा, जानिए आखिर क्यों उठाया ये कदम

मायावती ने चंद्रशेखर के कैरेक्टर पर उठाए सवाल

रोहिणी घावरी के आरोप पर मायावती ने कहा था कि शादीशुदा होकर भी चंद्रशेखर ने रोहिणी घावरी नाम की महिला का शोषण किया. ऐसे चरित्र वाले नेता समाज का क्या भला करेंगे? वह महिला लगातार सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा बयां कर रही है. लगातार उससे जुड़ी खबरें आप सब पढ़ रहे होंगे. दलित मूवमेंट को कमजोर करने वाले ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.