अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल रेलवे स्टेशन इन दिनों यात्रियों के लिए कम और मवेशियों के लिए ज्यादा सुरक्षित साबित हो रहा है। प्लेटफार्म नंबर-1 पर गाय, बैल और कुत्तों का खुलेआम घूमना अब गंभीर समस्या बन गया है। हालात इतने बेकाबू हो चुके हैं कि ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को लगातार अपनी जान बचाते हुए इधर-उधर भागना पड़ रहा है। स्टेशन प्रशासन की लापरवाही ने यात्रियों को डर और असुरक्षा के माहौल में धकेल दिया है।
READ MORE: MP में जल्द बनेगा एकेडमिक ट्रिब्यूनल: हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, 4 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट
शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर दर्जनों मवेशियों के बेखौफ घूमने से यात्री परेशान हो उठे, कई बार बैलों ने तेज भागते हुए यात्रियों को टक्कर मारने की कोशिश तक की, जिससे वहां मौजूद महिला यात्रियों और बुजुर्गों में दहशत फैल गई। कई यात्रियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म में प्रवेश करते ही ऐसा लगता है मानो रेलवे स्टेशन नहीं, बल्कि पशु मंडी में पहुंच गए हों।
यात्री अंजली बैगा, जो अंबाला जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थीं, ने कहा कि स्टेशन पर सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं बची, उन्होंने बताया कि मवेशियों के डर से प्लेटफॉर्म पर खड़े रहना मुश्किल हो गया है और अब वे रेल की बजाय बस से सफर करने पर मजबूर हो रही हैं। वहीं बिलासपुर जाने वाले यात्री अभय तिवारी ने आरोप लगाया कि रेल विभाग टिकट के रूप में पैसा तो लेता है, लेकिन सुविधाएं देने में पूरी तरह फेल हो चुका है।
READ MORE: दिल दहला देने वाला हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो ने 3 साल के मासूम को कई किलोमीटरों तक घसीटा, फिर अस्पताल में छोड़कर हुआ फरार
यात्रियों का कहना है कि रेल प्रशासन की उदासीनता बरकरार है। आवारा मवेशियों को रोकने या हटाने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है। स्टेशन पर मौजूद लोगों का मानना है कि यह स्थिति किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है। यात्रियों ने गंभीर नाराज़गी जताते हुए कहा कि यदि जल्द ही मवेशियों के आतंक पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा खतरा खड़ा हो सकता है। शहडोल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की यह स्थिति रेल प्रबंधन के कामकाज पर बड़े सवाल खड़े करती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

