हेमंत शर्मा, रायपुर। रायपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत तीन तस्करों को कार से 21 किलो गांजा तस्करी करते हुए पकड़ने में कामयाबी पाई है. आरोपी ओडिसा से गांजा लेकर दुर्ग जा रहे थे.

एसएसपी अजय यादव, एएसपी (शहर) लखन पटले और सीएसपी आजाद चौक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन और दिशार्निदेश पर मुखबिर सूचना पर आमानाका थाना प्रभारी निरीक्षक भरत बरेठ हमराह स्टाफ के साथ 16 दिसंबर को रात पौने दस बजे के करीब सरोना ओवर ब्रिज के दोनों ओर घेराबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की. इस दौरान कार क्रमांक CG-06-GE-6006 की तलाशी के दौरान कुल 21 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया.

मामले में कार में सवार आरोपियों सरायपाली निवासी सूर्यकांत नाग पिता शंभूलाल नाग (36 वर्ष), बलांगीर, ओडिसा निवासी उमेश मनहीरा पिता डमन मनहीरा (24 वर्ष) और चारमा, कांकेर निवासी धीरेंद्र मिश्रा पिता हीरालाल मिश्रा (29 वर्ष) के विरुद्ध आमानाका थाना में NDPS ACT की धारा धारा 20(ख) के तहत विधिवत कार्रवाई की गई.

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक राणा सिंह सउनि टीएल सोनी , सउनि प्राणेश्वर वर्मा, आरक्षक ताराचंद गेंदले, सचित शर्मा, करूणा शंकर साहू, नंद किशोर सिन्हा, देवकुमार अंचल, नारायण बंजारे, योगेश शर्मा, अनिल, तोषित, हरजीत, किशन बरेठ का विशेष योगदान रहा.