Bihar Flood: भारत के पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में आफत की बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने हर तरफ बरबादी छोड़ रही है। वहीं नेपाल में हो रही बारिश का पानी बिहार में कोहराम मचा रहा है। लगातार बारिश के कारण बिहार के उत्तर में बहने वाली कोसी नदी (Koshi River), गंडक नदी (Gandak River), कमला बलान (Kamla River) समेत सभी नदियां उफान पर है। हालात यह है कि 24 घंटे में 7 तटबंध टूट गए हैं। वहीं 12 जिलों में बाढ़ का कहर जारी है। बिहार में बाढ़ के कारण 3.5 लाख आबादी प्रभावित हुई है।

हसन नसरल्लाह की मौत पर कई मुस्लिम देशों में मना जश्नः सड़कों पर निकलकर जमकर फोड़े पटाखे, डांस भी किया- Hassan Nasrallah killed

इधर बिहार सरकार ने शनिवार को वाल्मीकिनगर और बीरपुर बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद राज्य के उत्तरी और मध्य भागों में कोसी, गंडक और गंगा जैसी उफनती नदियों के आसपास बाढ़ की चेतावनी जारी की है।

… जब पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लगाया फोन, जानिए कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से क्या मिला जवाब- PM Modi called Mallikarjun Kharge

वहीं दरभंगा में देर रात 12ः45 बजे किरतपुर प्रखंड के सहरसा सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित कोसी नदी का बांध भूबोल के सामने टूट गया है। बांध टूटने से एक लाख की आबादी प्रभावित हुई है। रसियारी, किरतपुर, बगरस, दोहथा, जमालपुर, झगरुवा, कुबोल, ढागा, तरवारा, तेतरी, अमृतनगर, पखारिया, सिरसिया, रही टोल खतवारा, वर्दीपुर सिरनिया, लक्ष्मीपुर, भंडरिया, कदवारा, कटरिया, राम खेतरिया सहित कई गांव मुख्य रूप से प्रभावित हुए हैं। देर रात से ही डीएम समेत दूसरे अधिकारी कैंप कर रहे हैं। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के 5 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है।

‘मुस्लिम भाईचारे’ की निकली हवा… सऊदी अरब ने इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से खुद को अलग किया, क्राउन प्रिंस सलमान बोले- मुझे इसकी परवाह नहीं, दुनियाभर के मुस्लिम में मचा बवाल- Saudi Arab Crown Prince On Palestine

24 घंटे में 7 तटबंध टूटे

रविवार की रात 1 बजे दरभंगा के किरतपुर के भूगोल गांव के पास कोसी की उपधारा ने पश्चिमी तटबंध तोड़ दिया। इसके पहले 9 घंटे में सीतामढ़ी और शिवहर जिले में बागमती नदी पर पांच जगहों पर तटबंध टूटे। बगहा में चंपारण तटबंध टूटा।हालात को देखते हुए पश्चिम चंपारण जिले में 8 प्रखंडों के 58 स्कूलों को 2 अक्टूबर तक बंद रखने के आदेश दिए गए है। बाढ़ का सबसे ज्यादा असर सुपौल और पश्चिमी चंपारण के इलाके में पड़ा है। अररिया में भी बारिश और बाढ़ के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी आ गया है। इससे एक दिन में ही 200 से अधिक गांव की करीब 3.5 लाख की आबादी बाढ़ की चपेट में आ गई है। अगले 24 घंटे में बाढ़ का दायरा बढ़ेगा। नए इलाकों में पानी फैलेगा।

कांग्रेस का बड़ा एक्शन, दो दिग्गज नेताओं को पार्टी से निलंबित किया, तीन दिन में 15 बागी नेताओं को दिखा चुकी है बाहर का रास्ता- Haryana Assembly Elections

तटबंध टूटा, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में घुसा पानी

पश्चिमी चंपारण में गंडक नदी पर पानी के अत्यधिक दबाव के कारण बगहा-1 प्रखंड में नदी के बाएं किनारे पर स्थित तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बाढ़ का पानी पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में घुस गया। इससे वहां के वन्यजीवों को खतरा उत्पन्न हो गया है। मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर स्थित हीरापुर, वीरता टोला, भवानीपुर, महंगुआ, बलुआ, गुरहनवा गांव के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। पानी की रफ्तार, वृद्धि और दिशा के कारण कई और गांवों के बाढ़ की चपेट में आने की संभावना है। सीतामढ़ी जिले के मधकौल गांव में बागमती नदी के तटबंध में रविवार को जहां दरार की खबर है। वहीं, शिवहर में बागमती नदी के कहर से कई जगहों पर तटबंधों में रिसाव होने के मामले भी सामने आए हैं।

UN में एस जयशंकर ने सबको धोया: पाकिस्तान को PoK खाली करने का दिया अल्टीमेटम, चीन को भी दिखाया आईना- Jaishankar at UNGA

शिवहर में 20 फीट टूटा तटबंध

शिवहर जिले के तरियानी छपरा में बागमती नदी पर बना तटबंध टूट गया है। एसडीएम अविनाश कुणाल ने बताया कि तरियानी छपरा में करीब 20 फीट के आसपास तटबंध टूटा है, जहां पानी का तेज बहाव होने से सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। अचानक कई इलाकों में पानी घुस जाने से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 195 सेंटीमीटर ऊपर है। बांध टूटने की खबर मिलते ही पूरा जिला प्रशासन तरियानी छपरा गांव में पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।
पिता ‘सीएम’, बेटा ‘डिप्टी सीएम’: सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने वाले उदयनिधि स्टालिन बने तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री- Udhayanidhi Stalin

कोसी में पलटी नाव, एक महिला की मौत

कोसी नदी में नाव पलट गई। नाव पर पांच लोग सवार थे, जिसमें से चार महिलाएं तैर कर बाहर आ गईं। वहीं, एक युवती पानी में डूब गई। सभी मवेशी का चारा लेकर वापस घर लौट रहे थे। दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड के नरकटिया, भूभौल, सिरनिया, पकड़िया, अमृतनगर में सड़क के उपर कोसी नदी का पानी गुजर रहा है। इसके बचाव के लिए डीएम ने स्वयं देर शाम मुआयना कर सम्बंधित अधिकारियों को जरूरत के तहत निर्देश दिए।

नीतीश कुमार की राजनीति खत्म करेंगे तीन ‘S’: प्रशांत किशोर बोले- लैंड सर्वे, शराबबंदी और स्मार्ट मीटर… बिहार सीएम की राजनीतिक ताबूत में आखिरी कील साबित होगी- Prashant Kishor

नेपाल में बारिश थमने से राहत

नेपाल में बारिश थमने से बिहार के लिए थोड़ी राहत की खबर है। वाल्मीकिनगर गंडक बैराज से आज सुबह 7 बजे पानी का डिस्चार्ज घटकर 1 लाख 89 हजार क्यूसेक हो गया है। डिस्चार्ज में आई कमी से खतरा कम होता दिख रहा है। पिछले तीन दिनों से गंडक नदी के अंदर आया पानी बिहार के कई जिलों में फैल चुका है। गंडक और अन्य पहाड़ी नदियों की वजह से लाखों की आबादी प्रभावित है। राज्य जल संसाधन विभाग (WRD) ने एक बयान में कहा, “नेपाल में भारी बारिश की वजह से गंडक, कोशी, महानंदा जैसी नदियों में पानी का बहाव शनिवार को काफी बढ़ गया था।

नसरल्लाह खल्लास, लेबनान से ईरान तक हाहाकारः इजराइल ने 2 महीने के भीतर हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप को खत्म किया, घर में घुसकर चुन चुनकर मारा- Hassan Nasrallah 

IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

इधर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। गोपालगंज में भारी बारिश के बाद सरकारी अस्पताल में पानी घुस गया। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों के प्रशासन को अलर्ट रहने और पूर्वानुमान के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाने को कहा है।

‘अजमेर शरीफ’ दरगाह या मंदिर? कोर्ट में दायर हुई याचिका पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, ये क्या कह दिया? जानिए क्या है पूरा मामला- Asaduddin Owaisi On Ajmer Sharif Dargah

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H