Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप तेज होने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के उत्तरी हिस्सों, विशेषकर शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। आगामी सप्ताह में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, और कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम?
पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहा। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान संगरिया (हमनगढ़) में 6.5 डिग्री और सीकर में 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा:
- जयपुर: 12.2°C
- अलवर: 8.0°C
- सीकर: 7.0°C
- अजमेर: 9.9°C
- जोधपुर: 11.8°C
- बाड़मेर: 14.5°C
- माउंट आबू: 10.0°C
शेखावाटी में शीतलहर का अनुमान
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 12 दिसंबर के बीच शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। इस दौरान शीतलहर का प्रकोप रहेगा, लेकिन घने कोहरे की संभावना फिलहाल नहीं है।
पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी ठंड
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अगले सप्ताह से और स्पष्ट होगा, जिससे राज्य के अधिकतर जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड में तेजी आएगी, और तीसरे-चौथे सप्ताह में कंपकंपाने वाली सर्दी का अनुभव होगा। मौसम विभाग का कहना है कि इस साल दिसंबर के मध्य से जनवरी तक राज्य में पिछले वर्षों की तुलना में अधिक ठंड पड़ेगी।
पढ़ें ये खबरें
- गोवा नाइट क्लब अग्निकांड पर सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के प्रति व्यक्त किया शोक
- कैमरा देखते ही थम गया बाघिन के साथ घूम रहा शावक, देने लगा पोज! कान्हा नेशनल पार्क का Video देख रोमांचित हो उठेंगे आप
- IND vs SA: कटक में जसप्रीत बुमराह रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय गेंदबाज
- सोलर बूम : योगी सरकार ने रचा इतिहास तीन लाख इंस्टॉलेशन का रिकॉर्ड, गांवों से शहरों तक सोलर रूफटॉप ने बदली उपभोक्ताओं की आर्थिक तस्वीर
- CM नीतीश ने मंगलवार को बुलाई कैबिनेट की बैठक, नौकरी और रोजगार से जुड़े अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर


