महाराजगंज से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां भाभी ने अपनी होने वाली देवरानी के घर जाकर कुछ ऐसा कर दिया कि देवर का घर बसने से पहले ही बिखर गया. जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के शाहपुर इलाके में रहने वाले युवक की शादी महाराजगंज के नौतनवा इलाके की एक लड़की से तय हुई थी. लेकिन इस शादी में दूल्हे की भाभी ने ही अड़ंगा डाल दिया. घर से बारात निकलने के ठीक पहले भाभी पुलिस को लेकर लड़की के घर पहुंच गई. वहां उसने लड़की से कह दिया कि वो सिर्फ मेरा है, मैं उसे किसी और का नहीं होने दूंगी.

ये सुनने के बाद लड़की ने शादी तोड़ दी. बताया जा रहा है कि देवर और भाभी का पहले ही चक्कर चल रहा था. विधवा भाभी के साथ लड़का कई बार संबंध बना चुका था. लेकिन शादी तय होती ही उसने दूर बना ली थी. जो भाभी को पसंद नहीं आया और वो शादी तुड़वाने में लग गई.

इसे भी पढ़ें : पिज्जा, प्राइवेसी और… प्राइवेट केबिन में कपल का बनाता था वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर लड़कियों के साथ करता था ये काम, दुकान संचालक गिरफ्तार

जैसे जैसे शादी का दिन पास आते गया वैसे-वैसे देवर भाभी के बीच झगड़ा बढ़ते गया. आखिर में भाभी ने बारात निकलने से पहले पूरा खेल कर दिया. भाभी थाने पहुंच गई और देवर के संबंधों के बारे में पुलिस को बताकर शादी रुकवाने की बात कही. जिस पर शाहपुर पुलिस ने नौतनवा पुलिस से संपर्क किया और नौतनवा थाने से पुलिस लेकर भाभी लड़की वालों के घर पहुंच गई. वहां उसने सारी सच्चाई बताई. असलियत जान लड़की वालों ने शादी से इनकार कर दिया.