इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में एक मुस्लिम युवक ने सनातन धर्म से प्रेरित होकर अपना धर्म बदल लिया है। उन्होंने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन (हिंदू) धर्म अपना लिया है। इसी कड़ी में इमरान से ईश्वर बनकर सनातन धर्म में घर वापसी कर ली है।

16 जनवरी महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए भगवान के दर्शन

दरअसल खंडवा में मुस्लिम युवक इमरान पिता युसूफ निवासी नांदिया खेड़ा ने आज ईश्वर बनकर शहर के महादेवगढ़ पर सनातन धर्म में प्रवेश किया। अभी कुछ दिनों पहले ही फिरोज ने राहुल बनकर भी महादेवगढ़ पर सनातन धर्म में प्रवेश किया था। उसके प्रवेश को देखते हुए इमरान के मन में भी सनातन के प्रति जो जागृत भावना थी, उससे प्रेरित होकर आज खेड़ी घाट पर मां नर्मदा में स्नान करने के पश्चात महादेवगढ़ पर आकर महादेवगढ़ भक्तों के बीच में उपस्थित होकर सनातन धर्म में प्रवेश किया। पंडित हर्ष शर्मा द्वारा 10 विधि स्नान, मुंडन क्रिया, संपन्न करने के पश्चात प्रायश्चित होम करवाकर इमरान से ईश्वर नाम दिया। इसके पश्चात ईश्वर द्वारा महादेवगढ़ के भोलेनाथ का गौ माता के दूध से अभिषेक कर सायं काल पूजन कर आरती की।

CM डॉ. मोहन आज करेंगे 7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ, शहडोल को देंगे औद्योगिक विकास की सौगात

5 युवती, 3 युवक और जिस्मफरोशी: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का काला कारोबार, फिर ऐसे हुआ Sex Racket का पर्दाफाश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m