MP Mahua Maji Car Accident: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से आई है। जेएमएम (JMM) सांसद महुआ मांझी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं है। राज्य सभा सांसद महुआ मांझी की हालत गंभीर है। झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्य सभा सांसद महाकुंभ (MahaKumbh) में स्नान कर वापस झारखंड लौट रहीं थी। इसी दौरान लातेहार के होटवाग गांव में उनकी गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया। हादसे में वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और महुआ मांझी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

25 KM का खूनी सफर: पूरे शहर में घूम-घूमकर गर्लफेंड समेत 5 परिजनों की हथौड़े से हत्या की, रोंगटे खड़े कर देने वाली तिरुवनंतपुरम हत्याकांड की खौफनाक कहानी

हादसे में महुआ की पुत्र बहु व ड्राइवर भी घायल हो गए हैं। हादसे के बाद सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन सांसद की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है। सांसद महुआ मांझी का इलाज शुरू हो गया है।

‘My Man Elon Musk…’, तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एलन मस्क को दिया बड़ा ऑफर, कहा- X में 2 बिलियन डॉलर निवेश को मैं तैयार

राज्यसभा सांसद के पुत्र सोमबीत मांझी ने बताया कि हमलोगों सारा परिवार के लोग महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। इसी दौरान लातेहार में सदर थाना क्षेत्र के होटवाग एनएच 75 के खुशबू ढाबा के पास हमारी कार खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। घटना सुबह करीब चार बजे की है।  हादसे में सांसद महुआ, उनके बेटे सोमबित मांझी और बहू कृति  भी घायल हो गए। कार ड्राइवर भी घायल हुआ है। कार चालक के बदले राज्यसभा सांसद के पुत्र चला रहा था।

Bitcoin scam: बिटकॉइन घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन, देशभर में 60 से ज्यादा ठिकानों पर मारा छापा

दुर्घटना की सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने तत्परता दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस माध्यम से सभी घायलों को सदर अस्पताल लातेहार लाया गया। जहां चिकित्सक डॉक्टर सुनील कुमार भगत के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि आज, 12 ज्योतिर्लिंग समेत देश के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भीड़, काशी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, घर बैठे करें सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन

महुआ मांझी के बाएं हाथ की कलाई में फ्रैक्चर 

सदर अस्पताल के अनुसार, महुआ मांझी के बाएं हाथ की कलाई में फ्रैक्चर हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए रांची भेज दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद सांसद के बेटे ने रांची ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की। हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने करीब एक घंटे तक देरी की। उन्होंने निराशा जताते हुए कहा कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई। आखिरकार लातेहार थाना प्रभारी दुलाड़ चौधरी के हस्तक्षेप के बाद एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और घायलों को रिम्स रांची पहुंचाया गया।

बांग्लादेश आर्मी चीफ ने मोहम्मद यूनुस को दी चेतावनी, कहा-आप लोगों के कारण…बाद में मत कहना कि वॉर्निंग नहीं दी

हेमंत सोरेन के परिवार की करीबी मानी जाती हैं

बता दें कि महुआ मांझी हिन्दी की बड़ी साहित्यकारों में से एक हैं और समाजसेवा के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। वह हेमंत सोरेन के परिवार की करीबी मानी जाती हैं और लंबे समय से जेएमएम महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। जेएमएम ने पिछले विधानसभा चुनाव में महुआ मांझी को रांची सीट से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह से हार का सामना करना पड़ा था। सीपी सिंह ने जेएमएम प्रत्याशी महुआ मांझी को करीब 22000 वोटों से मात दी थी।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पागलपन की सारी हदें की पार, भारत का नाम लेते हुए छाती पीटी, पोडियम पर कूदे, मुट्ठी भींची और माइक के साथ…, देखें वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m