JEE Mains Exam Session-1 Paper Factual Error: पिछले वर्ष नीट यूजी परीक्षा और सीयूईटी को लेकर हुए विवाद के बाद भी एनटीए (NTA) सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। इस वर्ष भी जेईई मेन्स प्रश्नपत्र में कई गलतियों को स्टूडेंट्स ने पकड़ा है। जेईई परीक्षा के प्रश्न पत्र में गड़बड़ियां पाए जाने के बाद, परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स और कोचिंग संस्थान अब आपत्तियों पर NTA की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। छात्रों ने NTA की इन गलतियों को Tragedy of errors! करार है। ये परीक्षाएं अप्रैल 2025 में आयोजित की गई है।

‘जहां भी हिंदू दिखे काट डालो…,’ मुर्शिदाबाद हिंसा में बड़ा खुलासा, तुर्किए से आया पैसा, हमलावरों को दंगा-लूटपाट करने के लिए 500-500 रुपए दिए गए, सिर्फ हिंदुओं-ट्रेनों को टारगेट करने के थे निर्देश

बता दें कि देशभर के छात्रों के लिए इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रवेश पाने का सपना पूरा करने के लिए जेईई मेन परीक्षा सबसे महत्वपूर्ण और कठिन मानी जाती है। प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं, और इसकी कटऑफ इतनी हाई होती है कि इसमें सफलता पाना किसी भी छात्र के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। लेकिन, इस बार हुए जेईई मेन 2025 की परीक्षा में आई गड़बड़ी ने छात्रों के मन में गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

‘बंगाल हिंसा’ पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का विवादित बयान, कहा- यह क्रिया की प्रतिक्रिया है, इमरान मसूद ने एक घंटे में इलाज कर देने की धमकी दी थी

हाल ही में, कोटा के छात्रों ने परीक्षा के उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र के जारी होने के बाद कम से कम नौ विवादित प्रश्नों को चिह्नित किया है। इन विवादों में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के पेपर में आई गलतियां शामिल हैं। देश के प्रमुख कोचिंग संस्थानों के विशेषज्ञों ने इन सवालों की समीक्षा की और छात्रों के आरोपों को सही ठहराया है।

Relationship: अब रिलेशनशिप का भी होगा इंश्योरेंस! पांच साल तक प्रीमियम भुगतान करने पर मिलेंगे 10 गुना ज्यादा रकम, रिश्ता टूटने पर मिलेगा…?

वहीं छात्रों ने परीक्षा के आयोजन और संचालन को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अप्रैल 2025 में आयोजित जेईई मेन के पेपर में कई गड़बड़ियां पाई गई हैं। इस संबंध में छात्रों का कहना है कि इतनी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में इतनी बड़ी गलतियां होना, यह दिखाता है कि एजेंसी द्वारा परीक्षा के संचालन में कोई गंभीरता नहीं बरती जा रही है।

रिजिजू ने ममता बनर्जी को पढ़ाया संविधान का पाठः वक्फ कानून लागू नहीं करने मुस्लिमों को दे रहीं भरोसा, केंद्रीय मंत्री बोले- पहले संविधान को पढ़ें फिर दे बयान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं गड़बड़ी की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर जेईई मेन के प्रश्न पत्र को लेकर छात्र लगातार पोस्ट कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि इतनी बड़ी परीक्षा में इतनी बड़ी भूल कैसे हो सकती है। छात्रों ने NTA से मांग की है कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए और बोनस अंक दिए जाएं या फिर त्रुटिपूर्ण प्रश्नों को हटाया जाए। अब सवाल यह उठता है कि क्या NTA इन गड़बड़ियों को स्वीकार करेगा और बोनस अंक देने या त्रुटिपूर्ण प्रश्नों को हटाने का कोई कदम उठाएगा?

केंद्र-राज्यपाल से जारी टकराव के बीच CM स्टालिन ने चली बड़ी चाल, तमिलनाडु को स्वायत्त करने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया, बोले- हमें और अधिक ताकत जरूरी

भौतिकी में चार रसायन में तीन और गणित में दो प्रश्नों में गलतियां

छात्रों और विशेषज्ञों ने जिन प्रश्नों को त्रुटिपूर्ण बताया है, उनमें से चार भौतिकी से, तीन रसायन विज्ञान से और दो गणित से संबंधित हैं। इन गलतियों को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह छोटी-मोटी अस्पष्टताएं नहीं, बल्कि पूरी तरह से तथ्यात्मक त्रुटियां हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। एक प्रमुख कोचिंग सेंटर के निदेशक ने कहा, “हमने साक्ष्य के साथ आपत्तियां प्रस्तुत की हैं और NTA से बोनस अंक देने या त्रुटिपूर्ण प्रश्नों को पूरी तरह से हटाने का आग्रह किया है। यह छात्रों के साथ अन्याय होगा अगर इस पर कोई कदम नहीं उठाया जाता।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m