कुंदन कुमार, पटना। Pappu Yadav News: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अधिकारी के बीच हुई कथित बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में सांसद पप्पू यादव अफसर से गाली-गलौज और धमकी देते हुए सुने जा रहे हैं। वायरल क्लिप की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है, लेकिन ऑडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है।
एंबुलेंस ड्राइवर को नौकरी पर रखने की पैरवी
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला एंबुलेंस ड्राइवर मनीष को नौकरी पर रखने की पैरवी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।दरअसल पप्पू यादव के टीम सदस्य में से किसी एक ने NHAI के अधिकारी को कॉल लगाया और कहा कि इंचार्ज साहब बोल रहे हैं क्या? शेखर दा बोल रहे है क्या? उधर से आवाज आती है कि हां..फिर कहा जाता है कि सांसद जी पप्पू यादव की टीम से बोल रहे हैं….माननीय सांसद जी बात करेंगे.. फिर पप्पू यादव कहते हैं कि शेखर जी…
NHAI अफसर– हां.हां.हां
पप्पू यादव- इतना लूज मत होईए हां..हां..थोड़ा सा टाइट रहिये, ये जो मामला बताया आपको..एम्बुलेंस में थे ड्राइवर के पद पर थे.. मनीष को रख लो यार
NHAI अफसर- हमारे अंदर का चीज नहीं है ई
पप्पू यादव-जो है इसको रखो
NHAI अफसर- हम कहां से रखे
पप्पू यादव- अभी कहां हो तूम
NHAI अफसर- हम दिल्ली में हैं
पप्पू यादव- लतखोरी खत्म हो जाएगा दू मिनट में
NHAI अफसर- अच्छा
पप्पू यादव- ई जो पैसा के लिए इधर उधर करते हैं दू मिनट में ठीक हो जाओगे
NHAI अफसर- अच्छा
अधिकारी के इस रवैय्ये से पप्पू यादव आगबबूला हो जाते है, वो वहां मौजूद लोगों से पूछते हैं कि ई पूर्णिया में कहां पर रहता है, तब बताया जाता है कि सर एनएचआई रोड में रहता है, जिसके बाद पप्पू यादव बोलते हैं कि ई तो बोल रहा है कि हम दिल्ली में रहते हैं। उस वक्त उक्त अधिकारी लाइन पर बने रहते हैं। फिर पप्पू यादव पूछते हैं कि..कब आ रहे हैं आप इधर
NHAI अफसर- काहे हम आपको बोले
पप्पू यादव- तुम्हारा दिमाग खराब है क्या रे
NHAI अफसर- सांसद जी आप सांसद है सही से बात कीजिए
NHAI अफसर- सांसद हैं इज्जत से बात कीजिए
पप्पू यादव- तुम्हारा दिमाग खराब है का
पप्पू यादव- तुम आओ लौट के
NHAI अफसर- इज्जत से बात कीजिए
सांसद पप्पू यादव और NHAI अधिकारी के बातचीत का कथित आडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
गौरतलब है कि इससे पहले राजद विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के बीच गाली गलौज का आडियो वायरल हुआ था, जो काफी लंबे समय तक सुर्खियों में बना हुआ था।
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: JDU ने अपने दूसरे उम्मीदवार का किया ऐलान, केसरिया सीट से शालिनी मिश्रा लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें