Karwa Chauth 2025 Mahaupaya: शाम होते ही सुहागिनें सोलह श्रृंगार में सजीं, हाथों में मेंहदी और थाल में दीप लिए चांद का इंतज़ार करेंगी. करवा चौथ का व्रत सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि विश्वास, प्रेम और आशीर्वाद का संगम है. लेकिन इस व्रत के साथ एक ऐसा महा उपाय जुड़ा है, जो पति की लंबी आयु के साथ दांपत्य जीवन में अटूट प्रेम का वरदान देता है.

Also Read This: बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा पद्धति पर विवाद, राजकुमार भवानी बहादुर की सफाई, ‘हम बलि देने नहीं गए थे, पारंपरिक पूजा कर रहे थे’

Karwa Chauth 2025 Mahaupaya

क्या है महाउपाय ? (Karwa Chauth 2025 Mahaupaya)

करवा चौथ के दिन रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने से पहले यदि सुहागिन “ॐ सोमाय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करती हैं, तो यह चंद्र दोष, मंगल दोष और वैवाहिक जीवन में आने वाले तनावों को दूर करता है. पूजा के बाद सास-ससुर के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लेना भी शुभ माना गया है.

Also Read This: Karwa Chauth 2025: चौथ माता की आरती के बिना अधूरा है व्रत, सजी थालियां और चांद का बेसब्री से इंतजार

ज्योतिषीय मान्यता (Karwa Chauth 2025 Mahaupaya)

ज्योतिष के अनुसार, करवा चौथ का उपवास सिर्फ पति की लंबी आयु के लिए नहीं, बल्कि वैवाहिक जीवन में चंद्रमा (भावनाएं), मंगल (उत्साह) और शुक्र (प्रेम) ग्रहों की स्थिति को मजबूत करने के लिए भी किया जाता है. ये तीनों ग्रह संतुलित हों, तो रिश्ता और भी मीठा और स्थायी बनता है.

Also Read This: Karwa Chauth 2025 : पति की लंबी आयु के लिए आज सुहागिन महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और छत्तीसगढ़ में चंद्र उदय का समय …