Rajasthan News: धौलपुर। पूर्वी राजस्थान के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री बनवारीलाल शर्मा के घर की कलह अब घर की चौखट से निकल कर पुलिस थाने तक पहुंच गई है। शर्मा की पुत्रवधू, भाजपा नेत्री एवं राजाखेड़ा विधानसभा से प्रत्याशी रही नीरजा शर्मा और उनकी बहन बारिजा शर्मा के खिलाफ उन्हीं की बेटी मालविका शर्मा ने कोतवाली में मंगलवार देर शाम एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें नीरजा और उनकी बहन पर मारपीट करने, फोन तोड़ने और करीब साढ़े तीन साल से प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं नीरजा ने बेटी मालविका शर्मा और बेटा दुष्यन्त के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।

मालविका ने रिपोर्ट में बताया है कि वह मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे ऑफिस जाने के लिए घर से निकल रही थी कि किचन के पास से निकलते समय मौसी वारिजा ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इस बीच मां नीरजा आई और धक्का देकर फोन गिरा दिया। फिर फोन तोड़ने का प्रयास किया और दोनों ने उसके साथ मारपीट की। इस बीच भाई बचाने आया। रिपोर्ट में बताया है कि मौसी यूएसए की नागरिक है। वहीं नीरजा की ओर से दर्ज मुकदमे में बताया गया है कि मैं चौक में घर का कार्य कर रही थी, तभी मेरी बेटी आलविका और बेटा दुष्यंत मेरे पास आकर कहने लगे कि आप इस घर को खाली कर कहीं दूसरी जगह चली जाओ।
इस पर मैंने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगे और मुझे जमीन पर पटक दिया। मेरे साथ मारपीट कर रहे थे, तभी मेरी बहय वारिजा आई। जिसने मुझे बच्चाया। कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- हाईकोर्ट का अहम फैसला : आदिवासी महिला हिंदू उत्तराधिकार कानून के तहत पैतृक संपत्ति में हकदार नहीं
- बलौदाबाजार में औद्योगिक हादसे पर सख्त कार्रवाई : रियल इस्पात एंड एनर्जी का किल्न-01 सील, संचालन-मेंटेनेंस पर प्रतिबंध, 6 मजदूरों की हुई थी मौत
- भू-माफियाओं को किसका संरक्षण? अवैध निर्माण से किसानों का रास्ता बंद, कांग्रेस ने प्रशासन से की त्वरित कार्रवाई की मांग
- ड्रिंक एंड ड्राइव में कटा बेटे की बाइक का चालान, सुनते ही पिता को आया हार्ट अटैक, तोड़ा दम
- अब तक कहा थे मेहरबां..! पहले सिस्टम ने की बदसलूकी, मामला बिगड़ता देख केशव मौर्य ने की विवाद खत्म करने की प्रार्थना, जानिए शंकराचार्य से डिप्टी CM ने क्या कहा?

