महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया है. पिछले 7 महीने में यह दूसरी बार है, जब देश के किसी बड़े नेता की मृत्यु विमान हादसे में हुई है. जून 2025 में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का निधन विमान हादसे में हो गया था. भारत के इतिहास में अब तक 7 बड़े नेताओं की मृत्यु प्लेन या हेलिकॉप्टर क्रैश में हो चुकी है. इनमें 3 (बलवंतराय मेहता, डोरजी खांडू और वाई राजशेखर रेड्डी) मुख्यमंत्री पद पर काबिज थे.
जून 2025 में विमान हादसे में विजय रुपाणी की मृत्यु हो गई. अब 7 महीने बाद एक प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन हो गया. भारत के इतिहास में 7 बड़े नेता ऐसे रहे हैं, जो विमान हादसे में मारे गए. इनमें 3 तो मुख्यमंत्री के पद पर काबिज थे.
बलवंतराय मेहता- 1963 से 1965 तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे. 1965 के युद्ध के दौरान मेहता कच्छ के रण में निरीक्षण के लिए उड़ान भर रहे थे. इसी दौरान पाकिस्तान ने उनके विमान को मार गिराया. इस दुर्घटना में मेहता, मेहता की पत्नी, उनके तीन कर्मचारी, एक पत्रकार और दो चालक दल के सदस्यों की मृत्यु हो गई.
संजय गांधी- 23 जून 1980 को कांग्रेस के तत्कालीन सांसद संजय गांधी दिल्ली में विमान उड़ाने के लिए निकले. संजय को विमान उड़ाने का शौक था. संजय जब सुबह 10 बजे विमान लेकर उड़े, तभी एक करतब दिखाते वक्त उनका विमान क्रैश हो गया.
माधवराव सिंधिया- 30 सितंबर 2001 को सिंधिया कानपुर की एक रैली में भाग लेने जा रहे थे. इसी दौरान मैनपुरी के मोटागांव के पास उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सिंधिया की मौत हो गई. सिंधिया उस वक्त 56 साल के थे.
जी.एम.सी. बालयोगी- गंती मोहना चंद्र बालयोगी का निधन लोकसभा अध्यक्ष पद पर रहते हुए हो गया था. दरअसल, बालयोगी की मृत्यु एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हो गई. साल 2002 में आंध्र में एक कार्यक्रम में जाने के दौरान उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.
वाई राजशेखर रेड्डी- आंध्र में 2009 में एक और हादसा हुआ. इस बार हादसे का शिकार मुख्यमंत्री वाई राजशेखर रेड्डी हुए. दरअसल, सितंबर 2009 में रेड्डी अपने अधिकारियों के साथ आंध्र के नल्लामाला इलाके से गुजर रहे थे. इसी दौरान उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.
विजय रुपाणी- 12 जून 2025 को अहमदाबाद से उड़ान के बाद एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. इस विमान में विजय रुपाणी भी सवार थे. रुपाणी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री थे.
डोरजी खांडू- अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री डोरजी खांडू का भी निधन साल 2011 में प्लेन हादसे में ही हो गया था. खांडू उस वक्त 56 साल के थे. खांडू तवांग से राजधानी इटानगर की तरफ जा रहे थे. तभी उनका विमान लापता हो गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


