Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI की जांच आखिरी चरण में पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक, मृतका और आरोपी संजय रॉय (Sanjay Roy) का डीएनए मैच हो गया है। सीबीआई की जांच आखरी चरण पर पहुंच गई है। दावा है कि एम्स की DNA पर फाइनल ओपीनियन के बाद जल्द ही सीबीआई इस मामले में जांच को निष्कर्ष पर पहुंचा देगी। अब तक की तफ्तीश में रेप और हत्या में केवल संजय रॉय ही शामिल था, न की कोई और शख्स। सीबीआई इस मामले में करीब 100 से ज्यादा लोगों के बयान भी अब तक दर्ज कर चुकी है।

Ola Ride Cancel की तो ऑटो ड्राइवर ने लड़की को मारा थप्पड़, कहा- गैस क्या तेरा बाप…- Ola Auto Driver slapped Girl Viral Video

RG कर अस्पताल में रेप एंड मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक मृतका का DNA और आरोपी का DNA मैच हो गया है। विस्तृत रिपोर्ट बनने में कुछ समय लगेगा। CFSL एक्सपर्ट्स ने DNA की अलग-अलग प्रोफाइलिंग की है। जब्त किये गए दूसरे एग्ज़बीट्स से भी DNA मैच किया गया है। डिटेल रिपोर्ट एडवांस साईंटिफिक टेस्ट करने के बाद सीबीआई को दी जाएगी। रिपोर्ट मिलने के बाद CBIआरोपी के दूसरे साईंटिफिक टेस्ट करवाने पर विचार कर सकती है।

‘गलती हुई थी, अब कभी नहीं जाएंगे उनके साथ…’, नीतीश कुमार ने जेपी नड्डा से मिलकर क्यों कही ये बात, जानें पूरा मामला- Nitish Kumar meet JP Nadda

संजय रॉय के खिलाफ काफी सबूत

सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता में हुई इस वारदात का मुख्य आरोपी अब तक की तफ्तीश में सिर्फ सजंय रॉय ही है। संजय रॉय के खिलाफ चार्जशीट के लिए सीबीआई के पास काफी सबूत हैं। DNA रिपोर्ट सीबीआई के पास पहले ही आ चुकी है जिसको फाइनल ओपिनियन के लिए एम्स भेजा गया था। एम्स के एक डॉक्टरों के पैनल ने DNA रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन कर लिया है और ये फाइनल रिपोर्ट जल्द ही सीबीआई को वापस भेजी जाएगी।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मुक्का मारने वाला मोहम्मद सैफी जेल से रिहा, कंधे पर लाल चुनरी रखकर लोगों ने किया स्वागत- Mohammed Saifi Punched Giriraj Singh

10 से ज्यादा लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट करवा चुकी है सीबीआई

10 से ज्यादा लोगो के पॉलीग्राफ टेस्ट सीबीआई की SOP का हिस्सा थी ताकि चार्जशीट में वारदात का कोई सिरा अधूरा न रह जाए। सीबीआई जांच में कोई भी बारीक से बारीक शक को भी पुख्ता करना चाहती थी। इसलिए सीबीआई ने 10 से ज्यादा लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट करवाए थे।

हिमाचल प्रदेश के बाद कांग्रेस शासित एक और राज्य हुआ कंगाल, कर्ज का बोझ 5.97 लाख करोड़ के पार, ठेकेदारों का बकाया ही 25,000 करोड़ पहुंचा, विकास कार्य ठप- Economic Crisis

संदीप घोष से जुड़े कई ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा
इधर कोलकाता रेप-मर्डर कांड (Kolkata Rape-Murder Case) में CBI के बाद अब ईडी (ED) की एंट्री हुई है। ईडी ने शुक्रवार (6 सितंबर) को आरजी कर हॉस्पिटल (R G Kar Medical College) के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। आरजी कर हॉस्पिटल की वित्तीय अनियमितता के मामले में ईसीआईआर दर्ज करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई की है। हावड़ा के सांकराइल और कोलकाता के बेलेघाटा में ईडी ने छापेमारी की।  वित्तीय अनियमितता में कथित संलिप्तता को लेकर सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष और तीन अन्य को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए तीन अन्य लोगों में घोष का सुरक्षाकर्मी अफसर अली (44) और अस्पताल के विक्रेता बिप्लव सिंघा (52) और सुमन हजारा (46) थे। ये लोग अस्पताल को सामग्री की आपूर्ति किया करते थे।

ई बिहार ह भैया… पुल के बाद अब खेत में बनाया अस्पताल, करोड़ों रुपये की लागत से बने हॉस्पिटल के बारे में विभाग को भी नहीं जानकारी- Muzaffarpur

राज्यपाल ने अपराजिता बिल को रोका

सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) ने बड़ा झटका दिया है। राज्यपाल ने रेप के आरोपी को 10 दिन में फांसी देने वाले अपराजिता महिला और बाल विधेयक 2024 को रोक दिया है। राजभवन की तरफ गुरुवार (5 सितंबर) को जारी बयान कहा गया कि बिल में कई खामियां है। साथ ही बिल आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश की नकल है। इस तरह के बिल राष्ट्रपति के पास पहले ही पेंडिंग है। लोगों को धोखा देने के लिए ममता धरना-प्रदर्शन कर रहीं हैं। ममता सरकार ने बिल के साथ टेक्निकल रिपोर्ट नहीं भेजी है। टेक्निकल रिपोर्ट के बिना अपराजिता बिल को मंजूरी नहीं मिल सकती है।

मोदी सरकार नहीं, ‘यू-टर्न सरकार’ बोलिए: चुनावी चक्कर में अब इस योजना में फेरबदल करने की तैयारी- Modi government becomes U-turn government

पीड़िता के पिता का सनसनीखेज खुलासा

डॉक्टर रेप-मर्डर केस में पीड़िता के पिता ने बड़ा और सनसनीखेज खुलासा किय़ा है। पीड़ित परिवार ने कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इस केस को खत्म करने के लिए पुलिस ने जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। हमें शांत के लिए पैसे (रिश्वत) की पेशकश की थी। बुधवार को धरने पर बैठे जूनियर डॉक्टरों के साथ मीडिया से बात करते हुए पीड़िता के पिता ने यह बड़ा खुलासा किया है।

कोलकाता रेप-मर्डर केस में पीड़िता के पिता का सनसनीखेज खुलासा, बोले- मुंह बद रखने के लिए पुलिस ने दिया था बड़ा ऑफर- Kolkata Doctor Rape-Murder Case

क्या है आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला?

9 अगस्त को तड़के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम देने के बाद शराबी आरोपी संजय रॉय उसी बिल्डिंग में सो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है। वारदात के बाद, संजय रॉय की गिरफ्तारी और उससे हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं. वारदात के बाद संजय रॉय ने जो किया, उसने पुलिस को कई सवालों में उलझा दिया है। पूछताछ के बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक, वारदात के बाद संजय रॉय सीधे फोर्थ बटालियन गया और वहां जाकर सो गया। 10 अगस्त की सुबह जब वह उठा, तो उसने फिर से शराब पी और वापस सो गया। पुलिस को शक होने पर उन्होंने अस्पताल के सेमिनार हॉल के आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इन फुटेज में संजय रॉय की गतिविधियों के साथ-साथ अन्य लोगों की भी पहचान की गई।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मुक्का मारने वाला मोहम्मद सैफी जेल से रिहा, कंधे पर लाल चुनरी रखकर लोगों ने किया स्वागत- Mohammed Saifi Punched Giriraj Singh

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H