बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने एक महंगी प्रॉपर्टी अपने नाम कर लिया है. इसके लिए आनंद ने भारी भरकम रकम भी चुकाई है. इस प्रॉपर्टी की खास बात ये है कि ये स्टोर कभी भगौड़े नीरव मोदी (Nirav Modi) का हुआ करता था.
बता दें कि साल 2018 में मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल के बैंक लोन न चुकाने के लिए बंद कर दिया गया था. अब इसे सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने अपने नाम किया है. रिदम हाउस कभी नीरव मोदी (Nirav Modi) का हुआ करता था. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
रिपोर्ट के मुताबिक, कपल के भाने ग्रुप (Bhaane Group) ने 3,600-square फुट रिदम हाउस को 47.8 करोड़ रुपए में इस डील को फाइनल किया है. ये स्टोर साल 2018 से बंद पड़ा है. इसका मालिक नीरव मोदी (Nirav Modi) अरबों डॉलर का लोन लेकर फरार हो गया. एक वक्त था जब ये स्टोर काफी फेमस हुआ करता था. मशहूर सितारों का यहां जमावड़ा लगता था. फेमस म्यूजिशियन का ये ठिकाना हुआ करता था. मगर फिर साल 1990 में म्यूजिक चोरी और डिजिटल स्ट्रीमिंग के चलते इसका काम तमाम हो गया था. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
आनंद आहूजा के पिता की कंपनी
बता दें कि आनंद आहूजा (Anand Ahuja) की कंपनी के प्रवक्ता ने भी इस डील के बारे में हामी भरी है. मगर उन्होंने वेल्यू और डील से जुड़ी जानकारी देने से मना कर दिया. मालूम हो, ये कंपनी आनंद आहूजा के पिता हरीश आहूजा की कंपनी शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट के अंदर ही आती है. साल 2017 की बात है जब नीरव मोदी ने इसे अपना नाम दिया. करमली परिवार से रिदम हाउस से उन्होंने इसे खरीदा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक