कुमार इंदर, जबलपुर। Jabalpur Love Jihad case: जबलपुर के बहुचर्चित लव जिहाद का मामला गर्माते जा रहा है. मामले में भले ही मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इंदौर की युवती अंकिता राठौर को नारी निकेतन भेज दिया है. बावजूद इसके हिंदूवादी संगठन इस मामले में अब भी आक्रामक तेवर दिखा रहे हैं. सोमवार को हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने जबलपुर के सिहोरा निवासी युवक हसनैन अंसारी की तस्वीरें और पोस्टर के टुकड़े किए और उन्हें पैरों से रौंद कर अपना गुस्सा जाहिर किया.

शहर के प्राचीन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ भी किया. इस दौरान कार्यकर्ता हाथों में इंदौर की युवती अंकिता राठौर और सिहोरा के युवक हसनैन अंसारी की तस्वीरों को भी हाथ में लिए हुए थे. सद्बुद्धि यज्ञ के बीच कार्यकर्ता “लव जिहाद का अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान” और “अंकिता को बचाना है. सनातन धर्म में वापिस लाना है” जैसे नारे बुलंद करते नजर आए. यज्ञ में आहुतियां डालते हुए नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं ने दोहराया है कि हसनैन अंसारी ने अंकिता को प्यार का झांसा देकर फंसाया है. लिहाजा यह प्रेम नहीं बल्कि लव जिहाद है.

इसे भी पढ़ें- MP Love Jihad: जबलपुर हाईकोर्ट में पेश हुआ प्रेमी जोड़ा, युवती को भेजा नारी निकेतन, युवक को सुरक्षा देने के निर्देश

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ के जरिए नारी निकेतन में रह रही 27 साल की अंकिता को सद्बुद्धि देने की भी भगवान से कामना की. गौरतलब है कि अंकिता और हसनैन अंसारी ने आपसी रज़ामन्दी से जिला कलेक्टर कार्यालय में शादी की अर्जी दी थी. शादी के आवेदन पर अपर कलेक्टर कार्यालय के द्वारा दावे आपत्तियां बुलवाई गई थी. इसका पत्र सामने आने के बाद से ही खासा बवाल मचा हुआ है. इस मामले की सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने अंकिता राठौर को सोचने समझने के लिए नारी निकेतन भेज दिया. जबकि हसनैन अंसारी को पुलिस सुरक्षा देने की निर्देश जारी किए थे.

इसे भी पढ़ें- जबलपुर लव जिहाद मामला: प्यार पर रार, धर्म की तकरार, जमकर हो रहा सियासी वार-पलटवार 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m