कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लोन का पैसा जमा करने बोला तो पूर्व में समिति में काम करने वाले कर्मचारी ने महाराष्ट्र के BJP सांसद की पत्नी को धमकी दे दी। पहले तो सांसद की पत्नी ने हल्के में लिया, लेकिन लगातार धमकी मिली तो वह थाने पहुंची और पुलिस से मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं।

दरअसल, ग्वालियर के माधवगंज थाना क्षेत्र मामा का बाजार हेम सिंह की परेड़ की रहने वाली समीक्षा धोत्रे महाराष्ट्र के अकोला BJP सांसद अनूप धोत्रे की पत्नी है। जो ग्वालियर में घाटगे उच्च शिक्षा समिति की अध्यक्ष है। कुछ साल पहले उनकी संस्था में हिमांशू मोरे नामक युवक काम करता था और उसने छह लाख का लोन लिया था। अब जब संस्था ने लोन के पैसे जमा कराने को कहा तो वह आजकल की कहकर टालता रहता था।

ये भी पढ़ें: मालेगांव ब्लास्ट केस: पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ जमानती वारंट जारी, कोर्ट ने कहा- मामले में फाइनल बहस चल रही है और आरोपी का होना जरूरी

समीक्षा धोत्रे महाराष्ट्र से काम देखने ग्वालियर आई तो उन्हें धमकी मिलने लगी। उनके मोबाइल पर पहले ऑडियो कॉल आई और कॉल करने वाले हिमांशु मोरे ने धमकी दी कि वह उनका सब छीन लेगा और उन्हें बर्बाद कर देगा। पहले तो सांसद की पत्नी ने धमकी को हल्के में लिया लेकिन उसके बाद उन्हें लगातार धमकी और वाट्सएप कॉल आने लगे, जिससे परेशान होकर वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। वहीं पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी हिमांशु मोरे की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: ‘कोई छेड़े तो छोड़ेंगे भी नहीं’ सीएम डॉ मोहन ने उपद्रवियों को दी चेतावनी, कहा- हमें कोई डराए तो यह मंजूर नहीं…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m